हरियाणा को केंद्र सरकार का झटका हिसार में नहीं बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संसद में किया खुलासा
हिसार / हरियाणा को केंद्र सरकार का झटका:हिसार में नहीं बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट; नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संसद में किया खुलासा
हरियाणा को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। हिसार में अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने संसद में एक प्रश्न पूछे जाने के दौरान यह खुलासा किया है। प्रश्न के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि हिसार में UDAN योजना के तहत एयरपोर्ट बनाया गया है, लेकिन इसको इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जा रहा है।
IAH के लोगो की चल रही तैयारी
हिसार में बन रहे एयरपोर्ट के रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसकी फाइनल लेयर बाकी है, जिसे चारदीवारी बनने के बाद बनाया जाएगा। ताकि कोई पशु रनवे पर आकर उसे खराब ना कर दे। चारदीवारी के लिए करीब 18 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। अब चारदीवारी के अंदर इंटरनेशनल एविएशन हब (IAH) का लोगो लगाने की तैयारी चल रही है।
Comments are closed.