गायत्री चेतना केंद्र नोएडा के मार्गदर्शन में 2 दिवसीय भव्य पुस्तक मेले का आयोजन “ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गुरुग्राम में संपन्न
गायत्री चेतना केंद्र नोएडा के मार्गदर्शन में 2 दिवसीय भव्य पुस्तक मेले का आयोजन “ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गुरुग्राम में संपन्न
प्रधान संपादक योगेश
पूज्य गुरुदेव वंदनीय माताजी की सूक्ष्म उपस्थिति में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री चेतना केंद्र नोएडा के मार्गदर्शन में 2 दिवसीय भव्य पुस्तक मेले का आयोजन “ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गुरुग्राम में संपन्न हुआ।
पुस्तक मेले की शुरुआत से पहले हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ! इस भव्य आयोजन में डिस्ट्रिक्ट सेशन जज सूर्य प्रताप सिंह सहित जज साहब वीरेन्द्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। इस हवन यज्ञ में गुरुग्राम के जज एडवोकेट और गायत्री परिवार के लोगों ने बढ चढ कर आहुति दी!
इस पुस्तक मेले में गायत्री परिवार व यूनिवर्सल ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर आए हुए सभी लोगों को गायत्री परिवार के बारे में जानकारी दी सनातन धर्म संस्कृति गायत्री मंत्र के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इस पुस्तक मेले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों व
यूनिवर्सल ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन ने लोगों को बताया कि आज हम अपनी संस्कृति धर्म के बारे में भूलते जा रहे हैं इन सब को वापस लाने के लिए हमे गायत्री परिवार व यूनिवर्सल ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन से जुड़ना होगा जिससंे हम आने वाले भविष्य को सुधार सकें इस पुस्तक मेले का आयोजन में गायत्री परिवार के सभी सदस्य बुजुर्गों महिलाएं युवा पीढ़ी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
इस कार्यक्रम मे की यूनिवर्सल ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन डायरेक्टर धुर्विता डुडेजा गायत्री परिवार की संस्था की तरफ से सभी लोग मौजुद रहे ।
इस पुस्तक मेले की विशेषता-
7 सेट वेदों के अधिवक्ताओं द्वारा खरीदे गए तथा पूजन कर उन्हें उनके घर स्थापित किया गया।
अखंडज्योति युग निर्माण की सदस्यता -08
2 दिन के पुस्तक मेले में 2000 से अधिक लोगो ने युग साहित्य खरीदा।
नवीन यादवएवं सेक्रेटरी संदीप सहरावत ने कोर्ट की लाइब्रेरी में सम्पूर्ण वांगमय सेट स्थापित कराया।
इस ऐतिहासिक पुस्तक मेले की शोभा बढ़ाई हमारे ने आकर जज साहब को पुस्तक मेले का भ्रमण कराया। सभी को अपनी प्रखर वाणी में युग संदेश दिया। तथा सभी कार्यकर्ता भाइयों बहनों का उत्साह वर्धन किया।
आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी का स्टाल भी पुस्तक मेले में लगाया गया। तथा काफी रजिस्ट्रेशन भी हुए।
जज जिन्होंने दौरा किया
1) डीएसजे: जिला सत्र न्यायाधीश
सूर्य प्रताप सिंह
2) एडीजे : सहायक जिला न्यायाधीश
वीरेंद्र प्रसाद,
3) एसीजेएम : अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी
मनोज राणा
4) डीएलएसए सीजेएम
ललिता पटवर्धन
5) सीजेएम
रमेश चंद्र वशिष्ठ,
6) ललित यादव
7) संदीप सहरावत
8) जितेन्द्र सैनी वीपी),
9) योगेश भारद्वाज (जेएस),
10) धर्मवीर कटारिया
11) एस.एस.चौहा
12) मीरसिंह यादव
13) संदीप यादव
Comments are closed.