सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा के निर्देशन में मंडी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौधरी की अपराधियों पर कार्यवाही जारी
थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा कई वर्षों से फरार 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को किया गया गिरफ्ता
एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता कर दी गिरफ्तार की जानकारी
सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में वाछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा थाना मण्डी के मु0अ0सं0- 303/2018 धारा 420/467/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना मण्डी जनपद सहारनपुर के अभियोग वर्ष 2018 में दिव्या जल की फ्रेंचाइजी दिलवाने के संबंध में 3,00,000/- रु की ठगी के सम्बन्ध में वान्छित चल रहे अभियुक्त जिसके विरूद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की प्रक्रिया के बाद कुर्की की कार्यवाही भी की जा चुकी थी तथा अभियुक्त पर राज्य सरकार द्वारा 20,000/- रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त के मसकन सिद्धपुरपूर्न विहारालखैना थाना नयागांव जनपद बेगूसराय बिहार से गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर सहारनपुर लाया गया।
Comments are closed.