सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कलाकार दे रहे स्वच्छता का संदेश
सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कलाकार दे रहे स्वच्छता का संदेश
– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा अभियान
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम । केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में पूरे देश में सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में भी 1 जुलाई से अभियान की शुरूआत की गई थी, जो 31 अगस्त तक चलेगा।
सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम की जागरूकता टीम विभिन्न स्कूलों, मार्केट क्षेत्रों व सेक्टर-कॉलोनियों में जाकर नागरिकों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में निगम टीम ने सेक्टर-109 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान निगम की तरफ से नुक्कड़ नाटक कलाकारों ने थिएटर आर्टिस्ट राजीव रंजन के नेतृत्व में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा स्कूल स्टाफ को अपनी प्रस्तुत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया तथा बताया कि कचरा इधर-उधर फेंकने से एक ओर जहां गंदगी व बदबू फैलती है, वहीं दूसरी ओर कई प्रकार की बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता है। गुरुग्राम हम सभी का है तथा जिस प्रकार अपने घर की स्वच्छता का ध्यान हम भली प्रकार से रखते हैं, उसी प्रकार शहर को भी अपना घर माने तथा मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी की भावना के साथ स्वच्छता बनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग व योगदान दें।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी रोहतक के सचिव श्याम सुंदर ने भी विद्यार्थियों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताया तथा स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर गुरुग्राम बनाने में सहयोग व योगदान देने का आह्वान किया। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने सभी को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्कूल के दो विद्यार्थियों आकृति और राघव को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्वेता, अध्यापिका नेहा कुकरेजा एवं स्कूल प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.