मेरठ में बेकाबू थार ने दो दोस्तों को कुचला, मौके पर ही मौत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मेरठ में बेकाबू थार ने दो दोस्तों को कुचला, मौके पर ही मौत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मेरठ: मेरठ में स्कूटी सवार दो दोस्तों को थार ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 21 साल का गौरव और 17 साल का वंश था। एक्सीडेंट के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया। आनन-फानन में दोनों लड़कों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक जिस लाल रंग की थार से यह हादसा हुआ है। वह एक CCTV में नजर आई है। यह गाड़ी भाजपा नेता की बताई जा रही है। हादसा परीक्षितगढ़ के ब्लॉक दफ्तर के सामने हुआ। सोमवार दोपहर खजूरी गांव का रहने वाला गौरव अपने दोस्त वंश के साथ स्कूटी से कुआं पूजन का सामान लेने मार्केट जा रहा था। जैसे ही स्कूटी ब्लॉक दफ्तर के पास पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार लाल रंग की थार अनियंत्रित हो गई।
स्कूटी को थार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक सड़क पर गिर गए। बेकाबू थार युवकों को रौंदते हुए निकल गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों लड़कों को पहचान लिया। उनके परिवार वालों को जानकारी दी।
ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की कवायद शुरू, मुरादाबाद के बाद अब बरेली से लखनऊ के बीच हुआ ट्रायल
यहां ट्रेन की रफ्तार बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे या उससे ज्यादा करने का लक्ष्य है।
-लंदन में BBC डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, विरोध में जुुटे सैकड़ों लोगधनबाद के बहुमंजिला
-आशीर्वाद टावर में भीषण आग; 12 की मौत, 16 घायल, कई लोग फंसे-
–
‘पठान’ की सफलता के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे BJP को करारा जवाब बताया है। अखिलेश ने कहा, पठान का सुपरहिट होना सकारात्मक सोच की जीत है।
Comments are closed.