लुधियाना स्टेशन पर लावारिस पैकेट मिलने से हड़कंप, RPF ने खोला तो मिला ये सामान
लुधियाना स्टेशन पर लावारिस पैकेट मिलने से हड़कंप, RPF ने खोला तो मिला ये सामान
लुधियाना स्टेशन पर रविवार रात एक लावारिस पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया। यह पैकेट लावारिस हालत में प्लेटफार्म नंबर-1 के वेटिंग हाल में पड़ा था। इस पर खाकी रंग की टेप लिपटी थी। लुधियाना स्टेशन पर लावारिस पैकेट पड़े होने की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूल गए। सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस के पीसीआर दस्ते मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते पूरा रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में बदल गया।
पैकेट के भीतर कोई विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका के चलते वेटिंग हाल को खाली करवा दिया गया। तुरंत स्निफर डॉग्स बुलाए गए। जीआरपी के डीएसपी बलराम राणा और आरपीएफ इंस्पेक्टर शैलेश कुमार भी दल बल सहित मौके पर पहुंचे। जीआरपी ने स्निफर डॉग्स से जांच करवाने के बाद पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया। जीआरपी और आरपीएफ ने पैकेट को खोला तो उनके होश उड़ गए। पैकेट के भीतर नमक की थैली रखी थी और लिफाफे को बाहर से टेप लगाकर पैक किया गया था। पैकेट में से किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।
इसके बाद तुरंत आला अधिकारियों को सूचित किया गया। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। यह काम किसी शरारती तत्व ने किया होगा। हम स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे चेक करेंगे। ऐसी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जीवन सिंह, एसएचओ, जीआरपी लुधियाना।
Comments are closed.