राजा रघुवंशी बनने से बच गया बदायूं का युवक, हनीमून पर जाने से पहले प्रेमी के साथ भागी पत्नी, दोनों परिवारों ने सहमति से खत्म किया रिश्ता
राजा रघुवंशी बनने से बच गया बदायूं का युवक, हनीमून पर जाने से पहले प्रेमी के साथ भागी पत्नी, दोनों परिवारों ने सहमति से खत्म किया रिश्ता
बदायूं: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामाला अभी शांत भी नहीं हुआ कि बदायूं जिले में भी ऐसी ही एक घटना होते होते बच गई, जब पति हनीमून पर पत्नी के साथ नैनीताल जाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन तभी पता चला की मायके गई पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई और अब वह उसीके साथ रहना चाहती है. आनन फानन में थाने में दोनों परिवारों में समझौता हुआ और शादी में जो लेन देन हुआ था वो वापस हुआ. पति ने पत्नी से छुटकारा पाया. पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई. माथे से पसीना पोछते युवक ने कहा कि राजा रघुवंशी बनने से बच गया और पत्नी को उसके प्रेमी के साथ कोतवाली में छोड़कर घर चला गया.
बता दें कि युवक सुनील निवासी मौसमपुर इस्लामनगर की शादी बीते 17 मई को बिसौली कोतवाली इलाके की खुशबू के साथ हुई थी. 18 मई को दुल्हन खुशबु को विदा कराकर दूल्हा सुनील अपने घर ले आया. दुल्हन ससुराल में 9 दिनों तक रही. जिसके बाद मायका पक्ष दुल्हन को विदा कराकर ले गया. जहां करीब 10 दिन तक रहने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति को 10 जून को सूचना मिली कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. 11 जून को बिसौली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. कोतवाली बिसौली में दोनों परिवारों में समझौता हुआ. उसके बाद 13 दिन ससुराल में रहने वाली पत्नी से पति का कोई रिश्ता नहीं रहा.
बिसौली थाने के मुताबिक पुलिस दुल्हन को ढूंढ ही रही थी कि अचानक सोमवार को महिला कोतवाली पहुंच गई. जहां दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच समझौता हुआ. उसके बाद शादी में दिया गया सामान व सोने चांदी के आभूषण एक दूसरे के वापस कर दिए गए. वहीं दुल्हन दो टूक कहते हुए प्रेमी के साथ चली गई कि मुझे बस अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना है.
Comments are closed.