जालौन में बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कड़ा एक्शन;
जालौन में बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कड़ा एक्शन; CHC से हटाए गए, FIR के आदेश
जालौन : कुठोद क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर पर शासन ने कड़ा एक्शन लिया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी डॉक्टर सुरेशचंद्र को सीएचसी से हटाने और एफआईआर दर्ज करने आदेश सीएमओ को दिए हैं. साथ ही इस मामले की जांच कर रिपोर्ट 2 दिन में सौंपने का आदेश दिया है. रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बच्चे को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. इसमें दिखता है कि बच्चे को सिगरेट पीने के लिए कहा जाता है. बच्चे को सिगरेट सुलगाकर धुआं अंदर खींचने की सलाह दी जाती है. दावा किया जा रहा है कि यह हरकत उन्होंने बच्चे के जुकाम के इलाज के नाम पर की गई.
वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनडी शर्मा को जांच के निर्देश दिए. सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने मामले की जांच एसीएमओ को दी. हालांकि यह मामला तूल ही पकड़ता गया. अब शासन तक इसकी जानकारी हुई तो डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लिया गया है.
यूपी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बच्चे को सिगरेट पिलाने की घटना का संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएम ने सीएमओ को आदेश दिया है कि आरोपी डॉक्टर सुरेशचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए. इसके साथ ही उन्हें सीएचसी से हटाने का भी निर्देश दिया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए कहा है. जिसकी रिपोर्ट अगले दो दिन में शासन को सौंप दी जाएगी. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.