3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग की प्लानिंग, शराब पार्टी में पति को किया धुत, फिर छुरी से रेता गला, दोनों गिरफ्तार
3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग की प्लानिंग, शराब पार्टी में पति को किया धुत, फिर छुरी से रेता गला, दोनों गिरफ्तार
अजमेर: नसीराबाद के राजोसी मार्ग पर 55 वर्षीय अधेड़ की खून से सनी हुई लाश मिलने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. गुरुवार को अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की चाकू से गला रेत कर हत्या की थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले पत्नी ने अपने पति को शराब पिलाई थी. जब पति शराब के नशे में मदहोश हो गया, तब पत्नी के प्रेमी ने छुरी से गला रेत पति को रास्ते से हटा दिया.
24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार: एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 8 अप्रैल को सुबह नसीराबाद सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड से आगे राजोसी रोड पर एक अधेड़ उम्र व्यक्ति की लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया, तब लाश से 20 मीटर की दूरी पर एक चाकू बरामद किया गया.
शिनाख्त में शव की पहचान नाड़ी का बाड़िया निवासी मस्तान चीता के रूप में हुई. मृतक के छोटे भाई घीसा ने नसीराबाद सदर थाना में उसकी भाभी जनता और उसके प्रेमी बंशीर पर हत्या का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. घीसा का आरोप था कि उसकी भाभी का बंशीर के साथ अवैध संबंध था. नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अलग-अलग टीम गठित की. पुलिस की टीमों ने 24 घंटे में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.