मेघालय में NPP का रास्ता साफ , UDP और PDF देंगी समर्थन
मेघालय में NPP का रास्ता साफ , UDP और PDF देंगी समर्थन 🟠 मेघालय विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत नहीं मिला। राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति की बावजूद NPP के साथ UDP और PDF की गठबंधन वाली सरकार यहां बनने जा रही है। काफी गहमा गहमी के बीच NPP ने इसकी घोषणा कर दी है। राज्य में सबसे बड़ी पार्टी NPP है , जिसे 26 सीटें मिली हैं। इसके बाद UDP दूसरी बड़ी पार्टी है, जिसके पास 11 सीटें हैं।तीन राज्यों को चुनाव परिणाम आने के बाद मेघायल एक ऐसा राज्य था जहां त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी हुई थी। ठीक एक दिन पहले तक सरकार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। लेकिन NPP ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF) ने गठबंधन की सरकार बनाने की घोषणा के साथ सभी कयासों पर विराम लगा दिया है▪️
Comments are closed.