उद्धव बोले- समर्थक हमारा चुनाव चिह्न चोरी हो गया, शिंदे पर तंज- चोर तीर-कमान लेकर आए
उद्धव बोले- समर्थक हमारा चुनाव चिह्न चोरी हो गया, शिंदे पर तंज- चोर तीर-कमान लेकर आए
शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर कमान सिंबल मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में बैठक की। उद्धव ने समर्थकों से कहा कि गली-गली जाकर लोगों को बताएं कि पार्टी का चुनाव चिह्न चोरी हो गया है। उन्हें बाला साहेब ठाकरे का चेहरा चाहिए, चुनाव चिन्ह चाहिए, लेकिन शिवसेना का परिवार नहीं।
उद्धव ने CM एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चोर को सबक सिखाने की जरूरत है। वह पकड़ा गया है। मैं चोर को तीर-कमान लेकर मैदान में आने की चुनौती देता हूं और हम एक जलती हुई मशाल से उसका मुकाबला करेंगे। वहीं, NCP चीफ शरद पवार ने उद्धव को चुनाव आयोग का फैसला स्वीकार करने की सलाह दी है।
Comments are closed.