Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

दिल्ली से मनाली जा रही HRTC बस में सवार दो युवक 45.70 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

724
Loading...

दिल्ली से मनाली जा रही HRTC बस में सवार दो युवक 45.70 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Loading...

सुंदरनगर। मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने HRTC बस में सवार दो यवकों को 45.70 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी युवक बल्ह क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान सवार राजेंद्र कुमार (29) उर्फ मनु निवासी गांव टावां डाकघर ढाबन तहसील बल्ह जिला मंडी और मोहम्मद इब्राहिम (27) निवासी गांव डडोह डाकघर ढाबन तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़ मनाली पर सुंदरनगर के पुंघ में नाका लगा रखा था। इस दौरान उन्हें दिल्ली से मनाली जा रही HRTC बस नंबर HP-65 9779 को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस को दोनों पर शक हुआ और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नौहराधार के 500 गांवों में परसा अंधेरा
शिमला के ठंडे मौसम के दिवाने हुए सैलानी
उपमंडल गगरेट में बारिश से खेतों में लेटी गेहूं की फसल

ओआरओपी पर केंद्र को मोहलत, सुप्रीम कोर्ट ने बकाया का भुगतान किस्तों में करने की दी अनुमति
टाटा से 150 डीजल बसें ही लेगी सरकार, पूर्व परिवहन मंत्री के सवाल पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का जवाब
बंद नहीं होंगी जनकल्याण की योजनाएं; CM सुक्खू का ऐलान; हिमकेयर के लिए होगा बजट का प्रावधान
अमृतपाल के गिरफ्तार पांच समर्थकों पर लगा एनएसए; मुख्य आरोपी अब भी फरार,

Loading...
Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading