होशियारपुर में नशे के ओवरडोज से एक ही गांव के दो युवकों की मौत, सप्लायर पर केस दर्ज
जानलेवा नशा: होशियारपुर में नशे के ओवरडोज से एक ही गांव के दो युवकों की मौत, सप्लायर पर केस दर्ज
पंजाब के होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ इलाके के गांव तल्ला के दो युवकों की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मौत का शिकार युवकों की पहचान तल्ला निवासी अवतार सिंह उर्फ अजय पुत्र दिलदार सिंह व साहिल पुत्र चन्ना के रूप में हुई है। दोनों शादी समागम में वेटर का काम करते थे।
शनिवार को सुबह तल्ला गांव के किसान सुलक्खन सिंह खेत पर गया जब तो उन्होंने मोटर के कमरे के पास दो युवकों के शव पड़े देखे। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष टांडा एसआई मलकीयत सिंह की टीम ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस दौरान टांडा पुलिस ने अवतार के पिता दिलदार के बयान के आधार पर नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के आरोपी मक्खन, राजू व हैप्पी निवासी बुड्ढावाला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.