24 घंटे में ही किए दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
गिरफ्ता के बाद वाहन चोरी के 16 मामले भी सुलझे
चोरी हुई 07 स्कूटी व 01 मास्टर चाबी भी की बरामद
पहचान ’साहिल व गौरव उर्फ गोलू’ के रूप में की गई
’कुल 16 वारदातों को अन्जाम देने का खुलासा किया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। बीती 13. दिसंबर को पुलिस थाना सैक्टर-37, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 09/10. दिसंबर की रात को उसके मकान (हरिनगर, गुरुग्राम) के बाहर खङी स्कूटी को कोई अज्ञात चोरी करके ले जाने के सम्बन्ध में दी गई। इस शिकायत पर सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस प्रवक्ता ले जानकारी देते बताया
निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अभियोग में स्कूटी चोरी करने वाले 02 आरोपियों को 14.दिसंबर को 24 घंटे से कम समय में हीमगिरी चौक, गुरुग्राम से काबू कर अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान ’साहिल व गौरव उर्फ गोलू’ के रूप में हुई।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में इस अभियोग सहित वाहन चोरी करने की ’कुल 16 वारदातों को अन्जाम देने का खुलासा किया।’ इस वारदातों के सम्बन्ध में गुरुग्राम के अलग-अलग पुलिस थानों में पहले से ही अभियोग भी अंकित है। आरोपियों द्वारा चोरी की गई ’कुल 07 स्कूटी व वाहन चोरी करने में प्रयोग की गई 01 मास्टर चाबी भी इनके कब्जा से बरामद’ की गई है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश किया गया।
Comments are closed.