युवक की अंगुलियां काटने वाले दो और आरोपी काबू, हथियार और दो कारें बरामद
युवक की अंगुलियां काटने वाले दो और आरोपी काबू, हथियार और दो कारें बरामद
मोहाली के फेज-1 से आठ फरवरी को एक युवक को तीन युवकों ने अगवा कर लिया था। अगवा करने के बाद वे उसे गांव बड़माजरा के जंगल में ले गए थे। यहां पर मुख्य आरोपी यादविंदर सिंह ने गौरी के भाई बंटी के कत्ल के शक में अगवा किए गए युवक हरदीप सिंह का हाथ होने के शक में साथियों के साथ मिलकर उसके हाथ की अंगुलियां दातर से काट डाली थीं। इस मामले में सीआईए स्टाफ और पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद गुरुवार को दो और आरोपियों को फेज-1 से गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान यादविंदर सिंह उर्फ घोड़ा उर्फ विक्की (25) निवासी खरड़ और पुनीत सिंह उर्फ गोला उर्फ हैरी (26) निवासी पटियाला के रूप में हुई है। इनसे पुलिस को चार पिस्टल, 13 कारतूस, एक दोधारी तलवार और एक तेजधार दातर और दो कारें बरामद हुई हैं। बात दें कि इस मामले में 25 फरवरी को सीआईए स्टाफ और जिला पुलिस ने पीछा करके शंभू बैरियर के पास एनकाउंटर में दो आरोपियों गौरव शर्मा उर्फ गौरी (24) निवासी गांव बड़माजरा (मोहाली) और तरुण (22) निवासी पटियाला को पकड़ लिया था। अब इनसे रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद दो अन्य उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.