सुलतानपुर में दो मालगाड़ियों में आमने-सामने हुई टक्कर, पटरी से उतरे कई डिब्बे, लखनऊ -वाराणासी रूट बाधित
सुलतानपुर में दो मालगाड़ियों में आमने-सामने हुई टक्कर, पटरी से उतरे कई डिब्बे, लखनऊ -वाराणासी रूट बाधित
सुलतानपुर।खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई।इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है,लेकिन टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल रेलवे के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे।रेलवे के अधिकारी हादसे की कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।इस पूरे मामले में रेलवे की बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए है।
बता दें कि हादसा दोनों मालगाड़ियों के एक ही ट्रैक पर आ जाने से हुआ।गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ।हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे महकमे में हड़कम्प मचा गया।बरहाल रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है।रेलवे के अधिकारी दोनों मालगाड़ियों के ड्राइवर से हादसे के बारे में पूछताछ के साथ-साथ पटरियों का भी निरक्षण कर रहे हैं।
हादसा ड्राइवर की चूक की वजह से हुआ या इसके कुछ दूसरे कारण थे,इसकी भी जांच की जाएगी।हादसे में दोनों मालगाड़ियों को कितना नुकसान हुआ है। इसका भी आकलन किया जा रहा है।रेलवे के अधिकारियों ने मालगाड़ी के ड्राइवर और नजदीकी स्टेशन मास्टर से भी इस हादसे के बारे में पूछताछ की है।रेलवे के अधिकारी माल गाड़ी की भी तकनीकी जांच में लगे हुए हैं। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये हादसा तकनीकि कमियों की वजह से तो नहीं हुआ।
- विधायक बिमला चौधरी पटौदी क्षेत्र में बनवाएंगी फिल्म सिटीविधायक बिमला चौधरी पटौदी क्षेत्र में बनवाएंगी फिल्म सिटी सीएम… Read more: विधायक बिमला चौधरी पटौदी क्षेत्र में बनवाएंगी फिल्म सिटी
- अमित शर्मा निर्विरोध पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन बनेअमित शर्मा निर्विरोध पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन… Read more: अमित शर्मा निर्विरोध पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वाइस चेयरमैन बने
- भोंडसी इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में केमिकल लीक ?भोंडसी इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में केमिकल लीक… Read more: भोंडसी इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में केमिकल लीक ?
- नशे के लिए नहीं थे पैसे, नशेड़ी पति ने 2.20 लाख में बेच दी पत्नी, पुलिस ने भी नहीं की सुनवाईनशे के लिए नहीं थे पैसे, नशेड़ी पति ने 2.20… Read more: नशे के लिए नहीं थे पैसे, नशेड़ी पति ने 2.20 लाख में बेच दी पत्नी, पुलिस ने भी नहीं की सुनवाई
- दिमागी, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है एनसीसी – कर्नल एसके कौशिकदिमागी, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है एनसीसी… Read more: दिमागी, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है एनसीसी – कर्नल एसके कौशिक
Comments are closed.