सुलतानपुर में दो मालगाड़ियों में आमने-सामने हुई टक्कर, पटरी से उतरे कई डिब्बे, लखनऊ -वाराणासी रूट बाधित
सुलतानपुर में दो मालगाड़ियों में आमने-सामने हुई टक्कर, पटरी से उतरे कई डिब्बे, लखनऊ -वाराणासी रूट बाधित
सुलतानपुर।खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई।इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है,लेकिन टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल रेलवे के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे।रेलवे के अधिकारी हादसे की कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।इस पूरे मामले में रेलवे की बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए है।
बता दें कि हादसा दोनों मालगाड़ियों के एक ही ट्रैक पर आ जाने से हुआ।गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ।हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे महकमे में हड़कम्प मचा गया।बरहाल रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है।रेलवे के अधिकारी दोनों मालगाड़ियों के ड्राइवर से हादसे के बारे में पूछताछ के साथ-साथ पटरियों का भी निरक्षण कर रहे हैं।
हादसा ड्राइवर की चूक की वजह से हुआ या इसके कुछ दूसरे कारण थे,इसकी भी जांच की जाएगी।हादसे में दोनों मालगाड़ियों को कितना नुकसान हुआ है। इसका भी आकलन किया जा रहा है।रेलवे के अधिकारियों ने मालगाड़ी के ड्राइवर और नजदीकी स्टेशन मास्टर से भी इस हादसे के बारे में पूछताछ की है।रेलवे के अधिकारी माल गाड़ी की भी तकनीकी जांच में लगे हुए हैं। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये हादसा तकनीकि कमियों की वजह से तो नहीं हुआ।
- सरकारी रेट 2775, लेकिन सरकारी एजेंसी 2200 रुपए क्विंटल खरीद रही बाजरासरकारी रेट 2775, लेकिन सरकारी एजेंसी 2200 रुपए क्विंटल खरीद… Read more: सरकारी रेट 2775, लेकिन सरकारी एजेंसी 2200 रुपए क्विंटल खरीद रही बाजरा
- मैं भी चौकीदार की तरह अब भाजपा वाले मैं भी वोट चोर लिखेंगे क्या: पंकज डावरमैं भी चौकीदार की तरह अब भाजपा वाले मैं भी… Read more: मैं भी चौकीदार की तरह अब भाजपा वाले मैं भी वोट चोर लिखेंगे क्या: पंकज डावर
- Fortis Gurugram Marks One Year of Transforming Cancer Care with North India’s First MR LinacFortis Gurugram Marks One Year of Transforming Cancer Care with… Read more: Fortis Gurugram Marks One Year of Transforming Cancer Care with North India’s First MR Linac
- विवाद सरपंच के साथ, जनाब राष्ट्रपति या राज्यपाल के साथ नहीं !विवाद सरपंच के साथ, जनाब राष्ट्रपति या राज्यपाल के साथ… Read more: विवाद सरपंच के साथ, जनाब राष्ट्रपति या राज्यपाल के साथ नहीं !
- गुरुग्राम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत.गुरुग्राम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत.महिलाओं को मिलेगा… Read more: गुरुग्राम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत.
Comments are closed.