250 ग्राम अफीम सहित दो काबू
अबोहर, 24 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजपुरा बैरियर पर नाकाबंदी कर रखी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अजय कुमार पुत्र भूप राम वासी उलीपुर, नरेश कुमार पुत्र बलवंत सिंह वासी मटीली सादुलशहर जो पंजाब में नशा बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। दोनोंं आरोपियों को काबू किया। तलाशी लेने पर दोनों से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 132, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
Related Posts
Comments are closed.