दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
अलग-अलग चोरी की गई तीन मोटरसाईकिले बरामद
पुलिस ने वाहन चोरी के तीन मामले भी सुलझाए
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। बीती 30 अगस्त को पुलिस चौकी नाहरपुर, थाना सदर, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 28.अगस्त को सुभाष चौक के नजदीक से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। जिस पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 02 आरोपियों को 01.सितंबर को एम.डी.आई. चौक सैक्टर-17, गुरुग्राम से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान ’राहुल उर्फ रवि तथा रोहित उर्फ देवा’ के रुप में हुई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में वाहन चोरी करने की कुल तीन वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया। आरोपियों द्वारा ’चोरी की गई 02 मोटरसाईकिलें व 01 स्कूटी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद’ की गई है।
20. 200 किलो अवैध गाँजा बरामद
एक सितंबर को उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से गाँजा रखने/बेचने वाले 01 आरोपी को गाँव नाहरपुर, गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपी की पहचान ’विनय शाह (उम्र 34 वर्ष)’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू काबू किए गए आरोपी के कब्जा से ’20 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा बरामद’ किए जाने पर आरोपी के खिलाफ थाना मानेसर, गुरुग्राम में मामला दर्ज करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा ये आरा, बिहार से खरीदकर लाया था और मुनाफा कमाने के लिए पुड़िया बनाकर बेचता है। गाँजा बेचने का यह कार्य यह पिछले करीब 6 महीनों से कर रहा है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
एक पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद
एक सितंबर को अपराध शाखा डीएलएफ फेस -4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सैक्टर 38, गुरुग्राम से अवैध हथियार सहित एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान ’अंकित’ के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी के कब्जा से ’01 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद’ किए जाने पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की धाराओँ के तहत केस दर्ज करके नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया है।
Comments are closed.