लूटपाट करने वाले दो आरोपियों पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 24 दिसंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, एएसआई मोहन लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट करने वाले आरोपी महावीर कुमार पुत्र हेमराज वासी बुर्जमुहार, कुलदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र बलदेव सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने कश्मीर से आए नौजवान इम्तयाज खान पुत्र मोम्मत उकब खान वासी तहसील कावरी जम्मूकश्मीर के बयानों के आधार पर उसके साथ छीना झपटी करने के आरोप में मुकदमा नं. 323, 22.12.22 भांदस की धारा 379, 511 आईपीसी के तहत महावीर कुमार पुत्र हेमराज वासी बुर्जमुहार, कुलदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र बलदेव सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर काबू किया। आज रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Related Posts

Comments are closed.