रोहतक: स्नैचिंग की वारदात मे शामिल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने गांव खिडवाली मे बैंक से महिला से पैसे छीनने की वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ निरीक्षक नवीन जाखड ने बताया कि गांव खिडवाली निवासी सविता ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर थाना सदर मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि सविता गांव खिडवाली मे सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मे बैंक सखी का कार्य करती है। दिनांक 28.10.2021 को सबुह करीब 10 बजे सविता बैंक मे अपने लेने देन के पैसो को गिन रही थी। करीब 11.30 बजे अज्ञात युवक ने बैंक के अंदर से सविता से भरे पैसो का बैग छीनकर बाहर मोटरसाइकिल पर खडे अपने साथी सहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। बैग मे करीब 90 हजार रुपये थे।
मामले की जांच सीआईए-2 स्टाफ द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 03.01.2023 को आरोपी संदीप पुत्र साधु राम व नितिन पुत्र रोहताश निवासीगण बिसाहन जिला झज्जर को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.