एयर-गन दिखाकर लूट करने के मामले में दो आरोपी काबू
पिस्तौल का डर दिखाकर मोबाईल फोन और 300 रुपए लूटे
वारदात में प्रयोग 01 ऑटो, 01 एयर-गन व छीना मोबाईल फोन बरामद
दोनों आरोपियों की पहचान आमिर और व मुस्तफा के रूप में की गई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 14 अप्रैल । 11 अप्रैल शुक्रवार को एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 09 अप्रैल की रात को यह तथा इसका दोस्त एक ऑटो रिक्शा में सुभाष चौक से कटारिया चौक की तरफ आ रहे थे। सिग्नेचर टॉवर के नजदीक ऑटो वाले ने ऑटो साईड में लगा लिया। ऑटो में दो व्यक्ति बैठे थे उन्होंने पिस्तौल का डर दिखाकर इससे इसका मोबाईल फोन व 300 रुपए लूट लिए। इस शिकायत पर थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 12 अप्रैल को नजदीक ज्वाला पेट्रोल पंप सैक्टर-31, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान आमिर निवासी हथीन जिला पलवल व मुस्तफा निवासी दोताना जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया 01 ऑटो रिक्शा, 01 एयर-गन व छीना हुआ मोबाईल फोन बरामद किया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
Comments are closed.