Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शौचालय में मृत मिले युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

0 1

शौचालय में मृत मिले युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

हत्या करके डेड बॉडी को स्कूल के ही शौचालय के अंदर छुपाया गया

मृतक की पहचान कर्ण उर्फ टिंडा पुत्र मनोज जाटोली के रूप में की गई

आरोपियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग कैंची व पत्थर बरामद

आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ गुल्लू तथा शिवकुमार के रूप में हुई 

हत्या के कारणों के लिए आरोपियों से की जा रही है कड़ी पूछताछ

फतह सिंह उजाला 

हेलीमंडी 07 अगस्त । मंडे को पटौदी पुलिस थाना अंतर्गत पुलिस चौकी हेली मंडी पुलिस टीम को एक सूचना गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल जाटौली  के शौचालय में एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस चौकी हेलीमंडी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां स्कूल के शौचालय में एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई मिली। जिसके शरीर पर काफी चोंटों के निशान थे। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी, थाना प्रबन्धक पटौदी, पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसएल व सीन-ऑफ-क्राईम की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर  घटनास्थल व डेड बॉडी का निरीक्षण कराया तथा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी गुरुग्राम भिजवाया गया।

घटनास्थल पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाटोली में एक रसायन प्रवक्ता द्वारा पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि  04 अगस्त मंडे को विद्यालय के इंचार्ज के माध्यम से इन्हें पता लगा कि प्राइमरी स्कूल के बरामदे में खून के निशान है, जिससे किसी को चोटें मारकर घसीटकर ले जाना प्रतीत होता है। जब स्कूल के बरामदे में जाकर देखा तो वहां खून के निशान थे और घसीटने के निशान की तरफ जाकर देखा तो शौचालय से बदबू आ रही थी। इन्होंने जब शौचालय का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर एक युवक का शव पड़ा हुआ था, जिसके शरीर पर चोट लगी हुई थी। किसी अज्ञात द्वारा हत्या करके शव को वाशरूम में छुपाया गया है। इस शिकायत पर पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। 

 दीपक पुलिस कमिश्नर मानेसर के निर्देशन में तथा उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, इन्चार्ज पुलिस चौकी हेलीमंडी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए अभियोग में अनुसंधान अधिकारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मृतक की पहचान करने के विभिन्न प्रयास किए गए । परिणामस्वरूप मृतक की पहचान कर्ण उर्फ टिंडा पुत्र मनोज (उम्र 20 वर्ष) निवासी गांव जटौली, हेली मंडी-पटौदी के रूप में हुई हुई।

सब इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश, इंचार्ज पुलिस चौकी हेली मंडी के नेतृत्व में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रदीप के द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर के मामले में वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपी   आकाश उर्फ गुल्लु (उम्र 21 वर्ष)  निवासी वार्ड नंबर-14, जाटौली, तहसील व थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम तथा 2. शिव कुमार (उम्र 21 वर्ष)  निवासी वार्ड नंबर-13, गांव जाटौली, तहसील व थाना पटौदी, को  गुरुवार को काबू करके संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया  । 

प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी आकाश ने कैची से तथा आरोपी शिव कुमार उक्त ने पत्थर से चोटें मारकर कर्ण उर्फ टिंडा (मृतक) की हत्या की थी तथा उसके शव को स्कूल में छिपा दिया था।पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से हत्या के कारणों व अन्य आरोपियों की संलिप्ता के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य आएंगे अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही को जाएगी। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों को निशानदेही पर वारदात में प्रयोग को गया कैंची व पत्थर बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading