Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ट्विटर के नए बाॅस एलोन मस्क ने 1 अप्रैल से कोई भी यूजर्स और संगठनों दोनों के लिए सभी लीगेसी ब्लू टिक हटा देगा

14

ट्विटर के नए बाॅस एलोन मस्क ने शुक्रवार को ऐलान किया कि ट्विटर 1 अप्रैल से कोई भी यूजर्स और संगठनों दोनों के लिए सभी लीगेसी ब्लू टिक हटा देगा। इसके लिए अब पैसे चुकाने पड़ेंगे। बता दें कि भारत में ट्विटर ब्लू की कीमत व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए प्रति वर्ष 9,400 रुपए होगी। मस्क ने घोषणा की कि ट्विटर ब्लू अब विश्व स्तर पर उपलब्ध है और यदि उपयोगकर्ता वेब ब्राउज़र के माध्यम से साइन अप करते हैं तो वे $7 प्रति माह के लिए ब्लू Verified हासिल कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि1 अप्रैल से हम अपने लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को खत्म करना शुरू कर देंगे और लिगेसी वेरिफाइड चेक मार्क को हटाना शुरू कर देंगे। ट्विटर पर अपने ब्लू चेकमार्क को बनाए रखने के लिए लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं। एक ब्लू टिक, बातचीत में प्राथमिकता वाली रैंकिंग, half ads, long Tweets, Bookmark Folders, custom navigation, Edit Tweet, Undo Tweet और बहुत कुछ प्राप्त करने के लिए साइन अप कर सकते हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading