‼️बीते साल ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अब फिर करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है . ये ट्विटर की करीब 2000 कर्मचारियों की वर्कफोर्स का 10% है. Elon Musk ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से लगभग 7500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाल चुके हैं▪️
🔘 उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर में एक तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी। इस दौरान एक भारतीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने मृतक की पहचान अथिरा लाली कुमारी के रूप में की है। लीड्स मलयाली एसोसिएशन के मुताबिक, अथिरा (25 वर्षीय) केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थीं और उसने पिछले महीने ही लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई शुरू की थी▪️
पंजाबी युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या
🔘 पैसा कमाने मनीला गए एक पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय बलविंदर सिंह निवासी झीनेवाल कलां के रूप में हुई है। 26 वर्षीय मृतक 5 वर्ष पूर्व मनीला , फिलिपीन गया था ▪️
Comments are closed.