तू झूठी मैं मक्कार’ ने चौथे दिन की ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई, 50 करोड़ पार
तू झूठी मैं मक्कार’ ने चौथे दिन की ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई, 50 करोड़ पार पहुंचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने जनता में ठीकठाक पॉपुलर हुए थे. फिल्म को पहले दिन उम्मीद से भी बेहतर ओपनिंग मिली. अब शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ गई हैं और आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन भी जोरदार कमाई की है.
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर.
नई दिल्ली
पिछले साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के स्टार रणबीर कपूर, अब बॉक्स ऑफिस को एक और हिट देने के रास्ते पर नजर आ रहे हैं. श्रद्धा कपूर के साथ रणबीर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई सरप्राइज कर रही है. कार्तिक आर्यन को लीड रोल में लेकर ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्में बना चुके लव रंजन, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के डायरेक्टर हैं. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि रंजन के खाते में जल्दी ही एक और हिट फिल्म जुड़ने वाली है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ट्रेलर, गानों और प्रोमो को जनता से ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला था. मगर इस बारे में कोई अंदाजा नहीं लगा पा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करने वाली है. बुधवार को, होली के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली. पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.73 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. अब शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ गई हैं और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने एक बार फिर से दमदार कमाई की है.
शनिवार का कलेक्शन
बुधवार को सॉलिड ओपनिंग के बाद अगले दो दिन फिल्म की कमाई थोड़ी कम हुई. गुरुवार को रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 10.34 करोड़ रुपये कमाए, तो शुक्रवार का कलेक्शन 10.52 करोड़ रहा. शनिवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि चौथे दिन फिल्म ने 16.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई करीब 57% बढ़ी है और ये फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने की दमदार ओपनिग
‘तू झठी, मैं मक्कार’ फिल्म ‘पठान’ से निकली आगे!
हिट बनने के रास्ते पर फिल्म
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का रिपोर्टेड बजट 70 से 80 करोड़ रुपये बताया गया है. अभी तक 4 दिन में फिल्म की कुल कमाई 53.16 करोड़ रुपये हो चुकी है. रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग, शनिवार से बेहतर बताई जा रही है. बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड वैसे भी कहता है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्मों की कमाई थोड़ी बढ़ती है. यानी ये अनुमान लगाना बहुत सेफ है कि रविवार को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का कलेक्शन 17 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर ही जाएगा.
बुधवार को रिलीज होने से रणबीर-श्रद्धा की फिल्म के लिए पहला वीकेंड 5 दिन लंबा हो गया है. और इन 5 दिनों के अंत में फिल्म का 70 करोड़ कमाना इस बात का साफ इशारा है कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ हिट होने की तरफ बढ़ रही है. 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा पार करते ही ये फिल्म हिट मानी जा सकती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते आने वाली नई फिल्मों के सामने रणबीर की फिल्म किस तरह टिकती है.
Comments are closed.