वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकता का सबूत जरूरी, अप्रवासियों पर नकेल कसने को ट्रंप ने बदले नियम
वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकता का सबूत जरूरी, अप्रवासियों पर नकेल कसने को ट्रंप ने बदले नियम
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर बड़ा फैसला लिया। ट्रंप ने अमरीकी चुनाव में वोटिंग के नियम बदल दिए हैं। ट्रंप ने अमरीकी चुनाव प्रणाली में सुधार के लिए एक व्यापक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। अब संघीय चुनावों में अमरीकी नागरिकों को वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकता का प्रमाण देना होगा। एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने कहा कि चुनावी धोखाधड़ी…। आपने यह शब्द सुना होगा। मैं इसे खत्म करने जा रहा हूं।
चुनावी प्रकिया में बदलाव का मकसद मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल अप्रवासियों पर नकेल कसना है। नए आदेश के अनुसार, केवल चुनाव के दिन तक प्राप्त होने वाले मतपत्रों को ही गिनती में शामिल किया जाएगा। इस आदेश में उन्होंने भारत और ब्राजील का उदाहरण देते हुए अपने यहां चुनाव सुरक्षा को मजबूत करने की बात की है। आदेश में कहा गया कि इन देशों ने मतदाता पहचान को बायोमेट्रिक डाटाबेस से जोडऩे की दिशा में कदम उठाए हैं। ट्रंप के आदेश में कहा गया है कि अमरीका चुनाव सुरक्षा के मामले में भारत और ब्राजील जैसे देशों से पीछे है, जो बायोमेट्रिक डाटाबेस के माध्यम से मतदाता पहचान को पुख्ता कर रहे हैं।