Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कोरोना महामारी में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

27

कोरोना महामारी में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

यादव धर्मशाला हेलीमंडी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
  वैश्विक महामारी कोरोना कॉविड 19 के कारण जान गंवाने वालों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेली मंडी नगर पालिका इलाके में यादव धर्मशाला में आयोजित किया गया ।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व पार्षद हेली मंडी विनोद शर्मा , समाजसेवी सुरेंद्र गर्ग कपूर, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सुरेंद्र चैहान ,  मंडी पालिका के पार्षद नैनू शर्मा , विजय भारद्वाज, समाजसेवी राकेश जैन, सुरेश भाटोटिया ,करतार नैनवा, रवि चैहान व अन्य लोगों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया ।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व पार्षद विनोद शर्मा तथा पालिका पार्षद नैनू शर्मा के द्वारा संयुक्त रुप से कहा गया कि किसी भी बेकाबू होती बीमारी या फिर महामारी का शिकार होने वाले व्यक्ति को अपना जीवन बचाने के लिए तथा योग्य विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा पीड़ित का जीवन बचाने के लिए किया  जाने वाला संघर्ष शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है । पीड़ित अथवा रोगी को यह लगता है कि मौत सिर पर खड़ी है और उपचार करने वाला चिकित्सक इसी प्रयास में रहता है कि किसी भी प्रकार से रोगी के जीवन को बचाया लिया जाए । लेकिन इस संघर्ष के बीच में हालात कैसे बनाते हैं कि मौत के सामने पीड़ित-रोगी और डॉक्टर दोनों ही बेबस हो जाते हैं । कोरोना महामारी के दौरान मासूम बच्चों से लेकर डॉक्टरों और विभिन्न क्षेत्रों में समाज और राष्ट्र के लिए काम करने वाले अनेक लोगों को अपने जीवन से हार मानने के लिए मजबूर होना पड़ गया है ।

विनोद शर्मा ने कहा भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आम जनमानस का जीवन बचाने के लिए युद्ध स्तर पर जो भी चिकित्सा उपकरण के साथ-साथ संसाधन की व्यवस्था की गई है , वह विश्व भर के लिए एक अनुकरणीय कार्य है। जनसंख्या के अनुपात में भारत देश दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश है और यहां अलग-अलग राज्यों में विभिन्न प्रकार का माहौल वातावरण बना रहता है । ऐसे में देशभर के स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों के द्वारा कोरोना पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए दिन रात जिस प्रकार से कार्य किया गया वह देव तुल्य कार्य से कम नहीं है । श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी गणमान्य लोगों के द्वारा करोना मृतको  के प्रति और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Attachments area

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading