Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सीडीएस बिपिन रावत दंपति सहित अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि

139

सीडीएस बिपिन रावत दंपति सहित अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि

पटौदी के सहीद स्मारक पर शहीदों के सम्मान में मौन रखा

पूर्व एमएलए विमला, पालिका चेयरमैन चंद्रभान व गणमान्य मौजूद

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
हेलीकॉप्टर हादसे में हताहत हुए पूर्व सेना अध्यक्ष एवं सीडीएस बिपिन रावत दंपति सहित अन्य सैनिकों को याद करते हुए पटौदी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शुक्रवार को पटौदी के शहीद स्मारक पर पटौदी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के साथ ही पूर्व एमएलए विमला चौधरी और पटोदी नगर पालिका के चेयरमैन चंद्रभान सहगल सहित अन्य सैनिकों ने हादसे में हताहत हुए सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा।

इस मौके पर सरपंच एकता मंच के अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, कर्नल रोशन पाल चौहान, पार्षद राजेंद्र गुप्ता, कैप्टन कंवर सिंह , कैप्टन अमन यादव, कैप्टन सुबे सिंह, सूबेदार रामपाल यादव, सूबेदार महेंद्र यादव, सूबेदार सत्यवान शेरपुर, सूबेदार बलबीर, सूबेदार विजेंद्र सिंह, सूबेदार वेदपाल, नायक अनिल शर्मा, हवलदार छंगा राम, सूबेदार लाल सिंह , सूबेदार जयपाल चौधरी, धर्मवीर मलिक, सूबेदार जसराम, सूबेदार जय राम, हवलदार रामेश्वर, सूबेदार धर्म सिंह, सूबेदार मीर सिंह, अनिल भगोरिया, सूबेदार अशोक कुमार सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे ।

शुक्रवार को पटौदी के शहीद स्मारक पर पहुंचे इन सभी गणमान्य लोगों के द्वारा सबसे पहले हेलीकॉप्टर में हताहत हुए सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सैनिकों को याद करते हुए सहीद स्मारक पर पुष्प और पुष्प चक्र अर्पित किए। इसी मौके पर हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र बचने वाले सैन्य अधिकारी वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई । इस मौके पर विभिन्न सैन्य अधिकारियों ने कहा कि फौजी का जीवन और प्रत्येक सांस देश के लिए ही समर्पित होती है । बिपिन रावत जैसे सैन्य अधिकारी जोकि हमेशा सैनिकों सहित देश के तमाम युवाओं को प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे । उनका अचानक हेलीकॉप्टर हादसे में हताहत होना , देश , सेना सहित देश की सुरक्षा योजना के संदर्भ में बहुत बड़ी क्षति है । जिसे कि पूरा किया जाना किसी के लिए भी संभव नहीं है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading