कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजली
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजली
प्रधान संपादक योगेश
23वें कारगील विजय दिवस के अवसर पर कल पालम विहार स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों, समाज के गणमान्य नागरीकों एवं देशभक्तों ने कारगील युद्ध में शहीद हुए अमर सपूतों को दो मिनट का मौन रखकर याद किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी । इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन के संयोजक मेजर (डॉ) टी सी राव की आगुवाई में किया गया । डॉ0 राव ने अपने संबोधन में शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए बताया की इस तरह के आयोजनों से शहीदों के परिवारों को सम्मान के साथ-साथ देश के नौजवानों को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करना है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल सतवीर सिंह (सेवानिवृत), अध्यक्ष, प्म्ैड शहीद कल्याण फाउंडेशन के संरक्षक मेजर जनरल एस के यादव एवं फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं अधिकारियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया जिसमें ब्रिगेडियर ओ पी यादव, युद्ध सेना मैडल, ब्रिगेडियर आर एम शर्मा, कर्नल संतपाल राघव, कर्नल एच के बासोया एवं कैप्टन बी एल यादव थे । र्स्व0 ब्रिगेडियर डी एन यादव, सेना मैडल की पुत्री निधि यादव को भी शाल देकर सम्मानित किया गया । युद्ध में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों ने इसे भारतीय सेना द्वारा कठीन परिस्थितियों में लड़ा गया एक अदभुत एवं सफल युद्ध बताया जिसमें सेना के जवानों ने अदभुत साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्य बलिदान दिया और पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुॅहतोड़ जबाव दिया । मेजर जनरल एस के यादव (सेवानिवृत) एवं मेजर जनरल सतवीर सिंह (सेवानिवृत) ने भी कारगील युद्ध की यादों को ताजा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी एवं शहीद परिवारों के कल्याण के लिए और अधिक काम करने पर जोर दिया । इस अवसर पर लिट्रेसी इंडिया स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर एक बहुत ही रोमांचित कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल महावीर सिंह ने इस अवसर पर आने वाले सभी पूर्व सैनिकों श्री रविन्द्र यादव, पार्षद एवं लिट्रेसी इंडिया स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों, पुलिस एवं मिडिया कर्मीयों एवं गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में और अधिक संख्या में आने का आह्वान किया ।
शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करनेवाले अन्य लोगों में कर्नल एम पी शर्मा, कर्नल राम निवास, कर्नल बी एस यादव, कर्नल रौशन लाल यादव, श्री रविन्द्र यादव, पार्षद, फ्लाईट लेंफ्टिनेन्ट ओम प्रकाश, मेजर एस एन यादव, महासचिव, शहीद कल्याण फाउंडेशन, कमांडर पी डी यादव, गु्रप कैप्टन जगमाल सिंह, कमांडर वी पी यादव, विंग कमांडर आर एस पाण्डेय, श्री नेकी राम यादव, श्री एस पी यादव, श्री सत्यपाल यादव, श्री मलखान सिंह, श्री पी एन सिंह, श्री एस डी शर्मा, हरिओम यादव, श्री अंकुर चंद्रा, राहुल यादव, पवन यादव, कप्तान एस के यादव, कप्तान राजेन्द्र यादव इस अवसर पर उपस्थित थे ।
Comments are closed.