शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में आया 1300 अंकों का उछाल, निफ्टी 18000 के पार
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में आया 1300 अंकों का उछाल, निफ्टी 18000 के पार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 839 अंक की तेजी के साथ एक बार फिर से 60 हजारी हो गया। यह सूचकंक 60,116 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 224 अंक उछलकर 17,895 के स्तर पर कारोबार शुरू किया,कारोबार शुरू होने के साथ ही दोनों इंडेक्स में तेजी भी बढ़ती गई और सेंसेक्स 1300 अंक तक उछल गया। फिलहाल, सेंसेक्स 1268 अंक या 2.14 फीसदी की तेजी लेते हुए 60,545 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी लंबी छलांग लगाते हुए 18000 के पार पहुंच गया है। निफ्टी सूचकांक 343 अंक की बढ़त लेकर 18,013 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार तेज बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 708 अंक उछलकर 59,277 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 205 अंक की तेजी के साथ 17,670 के स्तर पर बंद हुआ था।
Comments are closed.