गौ भक्त विक्रम की शहादत को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह
गौ भक्त विक्रम की शहादत को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह शुक्रवार को पटौदी से लेकर खवासपुर तक समर्थकों ने निकाली बाइक रैली बाइक सवार युवा शहिद विक्रम यादव अमर रहे के नारे लगाते रहे फतह सिंह उजाला पटौदी 25 अगस्त । शुक्रवार को नवाबी नगरी पटौदी भगवा रंग में रंगी हुई नजर आई मौका था खवासपुर निवासी गौ रक्षक विक्रम यादव की पुण्यतिथि का 25 अगस्त को बड़ी संख्या में गौ रक्षक और गौ रक्षक दल से जुड़े हुए पदाधिकारी सहित अन्य सत्ता पक्ष समर्थक संगठन गौ रक्षक विक्रम को श्रद्धांजलि देने के लिए उसका शहीदी दिवस मनाते आ रहे हैं शुक्रवार को पटौदी के रेस्ट हाउस अथवा पुराना कोर्ट परिसर के सामने मुख्य रूप से सरपंच एसोसिएशन प्रधान एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी अजीत यादव, ब्लॉक समिति मेंबर पटौदी राजेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा दल हरियाणा आचार्य योगेंद्र नरेंद्र, पहाड़ी के पूर्व सरपंच तथा प्रत्याशी विधानसभा पटौदी नरेंद्र पहाड़ी, नीलम रामपुर ब्लॉक प्रधान गौ रक्षा दल, विक्की यादव, महेश यादव पूर्व सरपंच जमालपुर, सतपाल सरपंच खवासपुर सहित बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल सवार गौ भक्त और गौ रक्षक शहिद विक्रम के समर्थक मौजूद रहे। विक्रांत यादव निवासी खवासपुर की पुण्यतिथि पर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा पुराना कोर्ट पटौदी से हर साल की भांति उसकी पुण्यतिथि पर जुलूस के रूप में यात्रा निकाली गई। पटौदी से सभी युवा व अन्य सदस्य मोटरसाइकिल व गाड़ियों द्वारा एक डीजे के साथ चार-पांच ट्रैक्टर पटौदी से चलकर शहीद वीर विक्रांत यादव खवासपुर की मूर्ति तक पहुंचे । जहां शहिद की मूर्ति पर फूल माला अर्पित की और शहीद वीर विक्रांत अमर रहे व गौ भक्त अमर रहे के नारे लगाए । यात्रा शांतिपूर्वक समाप्त हो गई ,सभी श्रद्धालु गौ रक्षक अपने-अपने घरों को चले गए।
Comments are closed.