केदार नाथ यात्रा के लिए किए गए हैं जबरदस्त प्रबंध
केदार नाथ यात्रा के लिए किए गए हैं जबरदस्त प्रबंध
🟡 25 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में यात्रियों की संख्या के हिसाब से ही उन्हें मंदिर के गर्भगृह से बाबा केदार के दर्शन की व्यवस्था कराई जाएगी। दर्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने स्लॉट सिस्टम बनाया है, जिसमें एक-एक घंटे के हिसाब से 1250 टोकन वितरित किए जाएंगे।केदारनाथ यात्रा के लिए अब सिर्फ आठ दिन का समय शेष रह गया है। यात्रा से जुड़े विभागों द्वारा यात्रा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि इस बार बीते वर्ष की तुलना में यात्री व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए हैं। सभी संसाधन पर्याप्त हैं, जरूरत सिर्फ बेहतर प्रबंधन की है। इस दौरान एक एंबुलेंस हेली पैड भी बनाया गया है ▪️
Comments are closed.