Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ट्रेन में मासिक सीजन टिकट पर यात्रा की उपलब्ध हो सुविधाः योगेंद्र चौहान

27

ट्रेन में मासिक सीजन टिकट पर यात्रा की उपलब्ध हो सुविधाः योगेंद्र चौहान

दिल्ली मंडल के रेलवे प्रबंधक डीपी गर्ग को सौंपा गया ज्ञापन

रेवाड़ी-दिल्ली के बीच उपलब्ध करवाई जाए एमएसटी यात्रा सुविधा

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 एक देश , एक संविधान, एक नागरिक, एक ट्रेन… लेकिन यात्रा की शर्ते अलग अलग। यही पीड़ा रेवाड़ी से लेकर दिल्ली तक दैनिक कामकाजी , सरकारी कर्मचारी, मजदूर वर्ग, छात्र वर्ग व अन्य तमाम रेल यात्रियों को विचलित करती जा रही है । इसका कारण है की उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा अपने डिवीजन में विभिन्न ट्रेनों में एमएसटी अथवा मासिक सीजन टिकट पर यात्रा की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करवा दी गई है। लेकिन उत्तर रेलवे के द्वारा अपने डिवीजन में दौड़ रही ट्रेनों में इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की पहल अथवा गंभीरता नहीं दिखाई गई ।

पटौदी दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष एवं रेलवे परामर्श समिति के सदस्य योगेंद्र चौहान और दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारी अनिल खगनवाल के द्वारा संयुक्त रुप से एक मांग पत्र दिल्ली मंडल के रेलवे प्रबंधक डीपी गर्ग को सौंपा गया । इस मांग पत्र में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को संज्ञान में लाया गया है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा अपने डिवीजन की विभिन्न ट्रेनों में आम यात्रियों के लिए विशेष रूप से दैनिक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एमएसटी पर यात्रा की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। ऐसे में दिल्ली मंडल द्वारा भी रेवाड़ी और दिल्ली के बीच में मासिक सीजन टिकट अथवा एमएसटी पर दैनिक रेल यात्रियों को ट्रेनों में आवागमन की सुविधा अथवा छूट उपलब्ध करवाई जाए। कोरोना कॉविड 19 महामारी के बाद से रेलवे के द्वारा विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, लेकिन समय की मांग को देखते हुए कुछ ट्रेनें एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में दौड़ाना आरंभ कर दिया गया ।

जबकि वास्तव में यह ट्रेन पहले साधारण ट्रेन के रूप में दौड़ती रही हैं, इसका खामियाजा आम दैनिक यात्रियों सहित दैनिक कामकाजी लोगों को भुगतना पड़ रहा है । सड़क मार्ग से सफर करना ट्रेन के मुकाबले कई गुना अधिक महंगा साबित हो रहा है । उस पर भी समय पर अपने ऑफिस अथवा काम पर पहुंचना कोई गारंटी नहीं है । दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों के द्वारा मांग की गई है कि श्रीगंगानगर तिलक ब्रिज ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाया जाए । क्योंकि इस ट्रेन में अभी भी करंट काउंटर टिकट पर सफर की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है । यह ट्रेन 15 से 20 हजार दैनिक यात्रियों के लिए अपने कामकाज के वास्ते रेवाड़ी पटौदी गढ़ी हरसरू गुरुग्राम बिजवासन पालम दिल्ली छावनी दिल्ली तक आवागमन के सबसे अधिक अनुकूल ट्रेन है।  इस ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट पर सफर के कारण 10 से 12000 मासिक पर काम करने वाले लोगों के वास्ते आना जाना कतई भी संभव नहीं है। बीते 1 वर्ष से सैकड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार होकर अपने-अपने घरों में बैठने को मजबूर हैं या फिर मजबूरी में मोटरसाइकिल बाइक जैसे वाहन खरीद कर कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं।

बाइक अथवा मोटरसाइकिल पर आवागमन में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम भी एक बड़ी समस्या और परेशानी का कारण बने हुए है। प्रतिदिन इस प्रकार की ट्रेन में आम यात्री के लिए रिजर्वेशन पर सफर करना कतई भी संभव नहीं है। अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है । दैनिक  यात्री संघ पटौदी के पदाधिकारियों और प्रतिनिधि मंडल के द्वारा वरिष्ठ रेलवे अधिकारी का ध्यान हाल ही में रेवाड़ी से गुरुग्राम होते हैं दिल्ली के लिए चलाई गई हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन की तरफ भी दिलवाया गया है । मांग की गगई है कि सदर रेलवे स्टेशन दिल्ली पर इस ट्रेन का स्टॉपेज मंजूर किया जाए । इसके अलावा 544 14, 544 17, 74001 और 74002 ट्रेनों का संचालन दिल्ली और रेवाड़ी रेलखंड के बीच में जल्द से जल्द करवाया जाए। रेलवे अधिकारी डी पी गर्ग में दैनिक रेल यात्री प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिलाया है कि उनके द्वारा जो भी मांग पत्र में मांगे सौंपी गई हैं , उन्हें रेलवे बोर्ड में भेज कर जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा ।

हरियाणा एक्सप्रेस सपनों का सफर
करीब 16 वर्ष के अंतराल के बाद रेवाड़ी और दिल्ली के बीच में चलाई गई हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन में आम आदमी के लिए सफर करना सपने में ट्रेन के सफर करना जैसा ही है । इसका मुख्य कारण है कि इस ट्रेन में केवल और केवल रिजर्वेशन टिकट से ही सफर की सुविधा उपलब्ध है । अतीत में यह ट्रेन रेवाड़ी से दिल्ली के बीच में सभी रेलवे स्टेशन पर ठहर कर आवागमन करती रही है । लेकिन अब हाल ही में हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन को रेवाड़ी से दिल्ली के बीच गिनती के ही रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। उस पर भी जहां-जहां हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया गया है, वहां स्टेशन पर करंट टिकट खरीद कर इस ट्रेन में आवागमन अथवा सफर की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है । खलीलपुर, इच्छापुरी , गढ़ी हरसरू जंक्शन जैसे रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाले अनेक दैनिक रेल यात्रियों की प्रतिक्रिया है कि अतीत के समान ही रेल मंत्रालय, रेल मंत्री, उत्तर रेलवे दिल्ली डिवीजन के डीआरएम और क्षेत्र के सांसद एवं केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह दैनिक रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन में साधारण अथवा करंट टिकट पर सफर की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही अतीत के समय की तरह इस ट्रेन का रेवाड़ी दिल्ली के बीच में सभी स्टेशनों पर ठहराव मंजूर करवाए।ं जिससे कि आम आदमी की दिनचर्या पटरी पर लौट सके।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading