हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर पारदर्शी नीति एवं नीयत: देवेंद्र बबली
हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर पारदर्शी नीति एवं नीयत: देवेंद्र बबली
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव पर निर्णायक फैसला लंबित
कोर्ट का निर्णय आते ही सरकार पंचायत चुनाव मे कोई देरी नहीं लगाएगी
गांव के लालडोरे के बाहर हरेरा विभाग के तहत कालोनियां बसाई जाएगी
फतह सिंह उजाला
पटौदी। जेजेपी बीजेपी गठबंधन सरकार की नीति एवं नीयत हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर पारदर्शी है। माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ द्वारा पंचायत चुनाव पर निर्णायक फैसला अभी लंबित है। जैसे ही कोई निर्णय सामने आता है, सरकार पंचायत चुनाव मे कोई देरी नहीं बरतेंगी। यह बात पंचायत एवं विकास मंत्री हरियाणा देवेंद्र बबली ने फरुखनगर के ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुरुग्राम एवं ग्लोबल कॉलेज ऑफ फार्मेसी फरुखनगर प्रांगण में रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम के सौजन्य से आयोजित एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के मौके पर कहीं।
उन्होंने कहा कि गांव का शहरीकरण होगा। गांव के लालडोरे के बाहर हरेरा विभाग के तहत कालोनियां बसाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है तब से उन्होंने ग्रामीण विकास को शहरी तर्ज पर कराने के लिये विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। समाज के अन्य लोगों को भी रक्त दान करने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए ताकि जरुरत मंद लौगो का जीवन बचाया जा रहे। उन्होंने भगवान परशुराम जयंती की देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भले ही विज्ञान ने कितनी भी प्रगति क्यों न कर ली हो लेकिन मानव रक्त बनाने वाली कोई भी मशीन अभी तक नहीं बनी है। मानव रक्त की पूर्ति केवल किसी अन्य मानव के रक्त से ही की जा सकती है।
रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर को कोई हानि नहीं होती बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर में मानव रक्त की पूर्ति 48 से 72 घंटे में हो जाती है। उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए आगे आना चाहिए । हमारी छोटी सी पहल से किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने शिविर में रक्त दाताओं से बातचीत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर शुभकामनाएं दी।
141 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
रक्तदान शिविर में कॉलेज स्टाफ, छात्र, छात्राओं, पुलिसकर्मी एवं पत्रकारों सहित 141 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कालेज के निदेशक परमजीत सिंह टोकस, चेयरमैन रविंद्र टोकस,एचओडी अरुणा यादव ने मंत्री को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। रोटरी क्लब से नवीन अदलखा, हरीश अरोड़ा, नवीन गुप्ता तथा नरेश शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments are closed.