Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

5 अप्रैल से दौड़ेंगी ट्रेन, गरीब की जेब पर भारी-ट्रेन की सवारी

33

5 अप्रैल से दौड़ेंगी ट्रेन, गरीब की जेब पर भारी-ट्रेन की सवारी

रेवाड़ी,पटौदी, गुरूग्राम और दिल्ली के बीच में 3-3 ट्रेन दौड़ेंगी

एक वर्ष के बाद आम आदमी कर सकेगा अब ट्रेन में सवारी

लेकिन किराए का भुगतान एक्सप्रेस ट्रेन का ही करना होगा

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
कोरोना कोविड-19 महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान बंद की गई ट्रेनों के उपरांत कुछ खास गाड़ियों को चलाने के बाद दैनिक यात्रियों और लोगों के निरंतर बढ़ रहे दबाव को देखते हुए अंततः रेलवे प्रशासन के द्वारा रेवाड़ी-गुरूग्राम- दिल्ली महत्वपूर्ण रेलखंड पर 3-3 ट्रेन दौड़़ाने का फैसला किया गया है । बीते 1 वर्ष से ट्रेन में सवारी करने के लिए इंतजार कर रहे तमाम दैनिक यात्रियों सहित आम आदमी के लिए भी राहत भरी खबर है । लेकिन इन ट्रेनों में किराए का भुगतान एक्सप्रेस ट्रेन जितना ही आम यात्री को करना होगा । सीधे और सरल शब्दों में गरीब की जेब पर भारी पड़ने वाली है इन ट्रेनों की सवारी। इस बीच सबसे बड़ी राहत की बात यही है कि गुरुग्राम, गढ़ी हरसरू, पटौदी, रेवाड़ी जैसे रेलवे स्टेशनों के साथ स्थित बड़े शहर और बाजार के लिए आवागमन करने वालों सहित दैनिक कामकाजी लोगों के लिए सड़क मार्ग के मुकाबले ट्रेन का सफर कहीं ना कहीं सुविधाजनक समयबद्ध और कम खर्चीला ही साबित होगा । सबसे अधिक खामियाजा छोटे-छोटे स्टेशनों से आसपास के विशेष रुप से पटौदी ,पातली, रेवाड़ी और गुरुग्राम के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र वर्ग की जेब खर्च का बोझ बढ़ना लाजमी है । बहरहाल राहत की बात यही है कि 1 वर्ष के बाद बेशक महंगी ही यात्रा सही। लेकिन आम आदमी भी दौड़ने वाली इन छह विशेष रेलगाड़ियों में एक्सप्रेस ट्रेन के किराए का भुगतान कर सफर कर सकेगा । कम से कम किराया 30 और अधिकतम 45 रूपए इन 3 जोड़ी ट्रेनों में आवागमन के दौरान खर्च करना होगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 3 जोड़ी अनारक्षित ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेन 5 अप्रैल से शुरू होकर आगामी आदशों तक चलेंगी। गाडी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक दिल्ली से 7 बजे रवाना होकर 9.30 बजे रेवाडी पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04434, रेवाडी-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक रेवाडी से 11.35 बजे रवाना होकर 14.15 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। यह रेल मार्ग में दिल्ली सराय रोहिल्ला, पटेलनगर, दिल्ली कैंट, पालम, शाहाबाद मोहम्मदपुर, बिजवासन, गुडगाॅव, बसई धनकोट, गढी हरसरू, पातली, ताज नगर, जाटौला जोडी सांपका, पटौदी रोड, इच्छापुरी, खलीलपुर व  कुम्भावास मुंढलिया डाबडी स्टेशनों पर ठहर कर रवानगी करेगी।  
इसी प्रकार गाडी संख्या 04435, रेवाडी-मेरठ कैंट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक रेवाडी से 15.00 बजे रवाना होकर 20.45 बजे मेरठ कैंट पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04436, मेरठ कैंट-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक मेरठ कैंट से 6.45 बजे रवाना होकर 12.10 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। यह ट्रेन मार्ग में कुम्भावास मुंढलिया डाबडी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जाटौला जोडी सांपका, ताज नगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाॅव, बिजवासन, शाहाबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दया बस्ती, विवेकानन्दपुरी, दिल्ली किशनगंज, सदर बाजार, नई दिल्ली, शिवाजी ब्रिज, तिलकब्रिज, मण्डावली चंदर विहार, आनन्द विहार, चंदर नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, नया गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई,  मुरादनगर, मोदीनगर, मोहिउद्दीन नगर, परतपुर व मेरठ सिटी स्टेशनों पर ठहरेगी।
वहीं गाडी संख्या 04469, रेवाडी-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 6 अप्रेल से आगामी आदशों तक रेवाडी से 05.30 बजे रवाना होकर 8.10 बजे दिल्ली पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04470, दिल्ली -रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक दिल्ली से 13.45 बजे रवाना होकर 16.10 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। यह ट्रेन मार्ग में कुम्भावास मुंढलिया डाबडी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जाटौला जोडी सांपका, ताज नगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाॅव, बिजवासन, शाहाबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर व दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

पटौदी स्टेशन का यह समय होगा
ट्रेन नं 04469 रेवाडी से सुबह 05. 30 पर चलेगी और पटौदी रोड का समय 05. 57 –  05. 58 का रहेगा। जबकि दिल्ली 08. 10 पर पहुचेगी। जबकि ट्रेन नं 04470 दिल्ली से दोपहर मे 01 बजकर 45 मिनट पर चलकर पटौदी 03. 24 – 03. 25 पर पहुंचकर  रेवाड़ी शाम 04. 10 पर पहुचेगी। ट्रेन नं 04433 दिल्ली से सुबह 07. 00 बजे चलकर पटौदी 08. 45 – 08. 46 पर पहुंच कर  रेवाड़ी सुबह 09. 30 पर पहुचेगी। जबकि ट्रेन नं 04434 रेवाड़ी से सुबह 11. 35 पर चलकर पटौदी रोड 12. 04 – 12. 05 पर पहुंच कर  दिल्ली दोपहर 02रू15 पर पहुचेगी। ट्रेन नं 04435 रेवाडी से शाम 03. 00 बजे चलकर  पटौदी रोड 03. 29 -03. 30 पर पहुंच कर नई दिल्ली शाम 05. 45 पर पहुंच कर मेरठ  शाम 08. 45 पर पहुचेगी। जबकि ट्रेन नं  04436 मेरठ से सुबह 06. 45 पर चलकर नई दिल्ली सुबह 09. 00 बजे पहुंच पटौदी रोड 11. 02 – 11. 03  पर पहुंच कर रेवाड़ी दोपहर 12. 10 पर पहुंचेगी। इन मेल – एकसप्रेस ट्रेनो मे यात्री काउंटर से टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे और यूएसटी  एप द्वारा भी टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे । जिसमें मेल – एकसप्रेस का किराया वसूला जाएगा।

खास ट्रेन 54414-17 और 74001-02
रेवाड़ी-पटौदी-गुरूग्राम-दिल्ली के हजारों यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन नं 54414-17 और 74001-02 ही है। इसका समय अप और डाउन के दौरान करीब 25-30 हजार यात्रियों के बेहद अनुकूल है। रेलवे प्रशासन, बोर्ड, रेल मंत्री इस ट्रेन में भी करंट टिकट पर सफर की छूट प्रदान कर दे तो यह भी तय है कि आम आदमी के जीवन को एक प्रकार से नया जीवन मिल जाएगा। रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य और दैनिक रेल यात्री संघ  के अध्यक्ष योगेंद्र चैहान ने जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल  को  07 मार्च को पटौदी रोड रेलवे स्टेशन इसी ट्रेन को पैंसजर ट्रेन के तौर पर चलवाने का ज्ञापन दिया था और दोबारा 16 मार्च को बडौदा हाउस मे  मिलकर ट्रेन नं 54414-17 और 74001-02 के संचालन के लिए ज्ञापन दिया था। जनरल मैनेजर ने भी इस ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया था लेकिन ये ट्रेन नहीं चलाई गई । जो दिल्ली-रेवाड़ी सेकशन कि मुख्य ट्रेन है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading