Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एचआईवी विभाग द्वारा तीन दिवसीय ट्रैनिंग हुई आयोजित – एचआईवी एक्ट 2017 का मिला प्रशिक्षण

14

एचआईवी विभाग द्वारा तीन दिवसीय ट्रैनिंग हुई आयोजित – एचआईवी एक्ट 2017 का मिला प्रशिक्षण
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। सिविल अस्पताल गुरुग्राम के एचआईवी विभाग द्वारा सिविल सर्जन के निर्देशन में एचआईवी एक्ट 2017 की जागरुकता के लिए तीन दिवसीय ट्रैनिंग का आयोजन किया गया। ट्रैनिंग का शुभारम्भ डिप्टी सिविल सर्जन डा. विनित एवं डा. केशव, हरियाणा स्टेट एड्स कटंªौल सोसायटी से डा. उजिता, अधिवक्ता मुनमुन गोयल एवं उपस्थित लोगों ने सामूहिक रुप से किया।

आईसीटीसी काउंसलर शिखा गर्ग ने बताया कि ये ट्रैनिंग 3 मार्च से प्रारम्भ हुई जिसका समापन आज किया गया। ट्रैनिंग के अन्तर्गत चिकित्सको एवं अस्पताल के कर्मचारियों, रैड रिबन क्लब कालेज के विद्यार्थियों व लैक्चरारों एवं शिक्षा निदेशालय के उपस्थित लोगों को प्रशिक्षित व जागरुक किया गया।

हरियाणा स्टेट एड्स कटंªौल सोसायटी से डा. उजिता एवं जिला कोर्ट गुरुग्राम से अधिवक्ता मुनमुन गोयल ने एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में बताया कि ये कानून उन लोगों की सहायता के लिए बनाया गया है जो एचआईवी से ग्रसित होते है उनको यदि नौकरी आदि से निकाल दिया जाए तो वे अपने लिए इस एक्ट के तहत निशुल्क एडवाईजरी मदद ले सकते है।

ट्रैनिंग के समापन पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. विनित यादव ने सबका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर एआरटी काउंसलर अमित एवं आईसीटीसी की टीम ने विशेष सहयोग किया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading