जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई एवं के इस्तेमाल की ट्रेनिंग
जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई एवं के इस्तेमाल की ट्रेनिंग
यह ट्रेंनिंग वर्कशॉप पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद कार्यालय में आयोजित
ईवीएम के इस्तेमाल से चुनाव प्रक्रिया में सहूलियत और बढा मतदान औसत
ईवीएम मशीन की उपयोगिता और विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 9 जनवरी । ज़िला निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपरिषद पटौदी जाटोली मंडी कार्यालय परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय से आए मास्टर ट्रेनर रामनिवास के द्वारा ईवीएम के विषय में ट्रेनिंग दी गई । सोमवार को ईवीएम ट्रेनिंग वर्कशॉप में पटौदी और हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि और पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल विशेष रूप से मौजूद रहे ।
इस मौके पर ईवीएम ट्रेनर अधिकारी रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया जब से ईवीएम के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई है, मतदान के औसत में भी वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा ईवीएम जब से चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल होने लगी है, उसके बाद से निष्पक्ष चुनाव के प्रति विश्वसनीयता और अधिक मजबूत हुई है। इतना ही नहीं मतदान के उपरांत ईवीएम के माध्यम से किए गए मतदान का चुनाव परिणाम जानने में भी चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को बहुत अधिक सहूलियत होती है । उन्होंने बताया भारत एकमात्र ऐसा देश है जो की निष्पक्ष और पारदर्शिता के लिए ईवीएम का चुनाव में इस्तेमाल कर रहा है । इतना ही नहीं ईवीएम के द्वारा यह भी प्रदर्शित किया जाता है कि जिस प्रत्याशी को मतदाता के द्वारा मतदान किया जाना है, बटन दबाने पर उसी के खाते में ही मतदान हो रहा है।
उन्होंने कहा समय-समय पर चुनाव आयोग के द्वारा ईवीएम के इस्तेमाल और इसके रखरखाव की ट्रेनिंग देने का काम चलता ही रहता है । चुनाव एक रूटीन प्रक्रिया है और चुनाव के दौरान कार्यरत सरकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। पहले से ही प्रशिक्षण प्राप्त हो तो चुनाव प्रक्रिया के दौरान ईवीएम के इस्तेमाल में परेशानी भी नहीं होती है । इस मौके पर क्षेत्र के आमजन , पूर्व प्रधान, पूर्व पार्षदों व परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम मशीन के बारे में प्रशिक्षण / ट्रैनिंग सामुदायिक केंद्र पटौदी मण्डी में दी गयी । पूर्व प्रधान चन्द्रभान सहगल, पूर्व उप प्रधान जर्मन सैनी, पूर्व पार्षद अनिलकुमार, इमरान क़ुरैशी, बरम प्रकाश, हर भगवान, कैलाश, कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल, जे ई गुलशन , दीपक कुमार भवन निरीक्षक परदीप कुमार व सभी लिपिकों के द्वारा ईवीएम ट्रेनिंग ली गयी।
Comments are closed.