अमेरिका में दर्दनाक हादसा, विस्फोट के बाद लगी भयंकर आग ने 18000 गायों को लील लिया
अमेरिका में दर्दनाक हादसा, विस्फोट के बाद लगी भयंकर आग ने 18000 गायों को लील लिया
🔘 पश्चिमी टेक्सास के एक डेयरी फार्म में बड़े पैमाने पर विस्फोट के बाद लगी आग में तड़प तड़प कर लगभग 18 हज़ार गायों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह किसी घटना में एक साथ होने वाली मवेशियों की मौत अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। यह धमाका टेक्सास के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ। इससे डेयरी फार्म के ऊपर काले धुएं का विशाल गुबार उठने लगा । अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश की , लेकिन नाकाम रहे। इस दुखद आग के बाद पता चला कि आश्चर्यजनक रूप से 18,000 मवेशियों की मौत हो गई, जो अमेरिका में हर दिन मारी जाने वाले गायों की संख्या का लगभग तीन गुना है। हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ ▪️
Comments are closed.