नाका तोड़कर भागने की फिराक में ट्रैफिक हवलदार को मारी टक्कर, जीप के बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा, 3 गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र ! कुरुक्षेत्र में शर्मनाक घटना सामने आई है। वाहनों के कागज की जांच करने वाले हरियाणा पुलिस के जवान पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। जवान ने किसी तरह से बचते हुए बोनट पर छलांग लगा दी। बोलेरो सवार तीन युवकों ने रोकने के बजाय गाड़ी तेज स्पीड से ले गए। बोनट पर पुलिस के जवान को करीब आधा किमी तक घसीटा। इसके बाद उन तीनों को पकड़ा जा सका।
मामला BR इंटरनेशनल चौक का है। थाना कृष्णा गेट पुलिस के हवलदार संजीव कुमार ने शिकायत में बताया कि वह और एसपीओ गुरमेज सिंह चीता राइडर नंबर 15 पर ड्यूटी दे रहे थे। BR इंटरनेशनल चौक पर शाम को यातायात जोनल अधिकारी चार के इंचार्ज उप निरीक्षक गुलाब सिंह के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय एक बोलेरो गाड़ी शहर की ओर से चौक पर पहुंची।
उन्होंने बोलेरो गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया, लेकिन बोलेरो चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उन्हें जान से मारने की नियत से उनकी तरफ मोड़ दिया। वह अपनी सूझ-बूझ से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाते हुए गाड़ी के बोनट पर बैठ गया। उसके बाद चालक ने गाड़ी को सुंदरपुर पुल की ओर भगा लिया। गाड़ी चालक ने बोलेरो को तेज गति से चलाते हुए उनको गिराने का भी प्रयास किया। उप निरीक्षक गुलाब सिंह ने अपनी सरकारी गाड़ी से बोलेरो को पीछा किया और करीब 500 मीटर दूर जाकर सुंदरपुर पुल के पास गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी रुकते ही वह बोनट से नीचे पक्की सड़क पर गिर गया। इससे उसे कई जगह चोट लग गई। पुलिस ने बोलेरो में सवार तीनों युवक गांव बगथला निवासी नुरदीप उर्फ लवप्रीत, न्यू लक्ष्मण कॉलोनी निवासी मनप्रीत और सलारपुर रोड थानेसर निवासी कमलजीत को गिरफ्तार कर लिया है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया तो वहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.