TOP BREAKING NEWS THELIVEINDIA
भारत पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बानीज़ी, साबरमती आश्रम का किया दौरा
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानीज़ी ने बुधवार को भारत पहुंचने के बाद साबरमती आश्रम (गुजरात) का दौरा किया। उन्होंने कहा, “साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी की विरासत को श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य मिला।” भारत की 4-दिवसीय यात्रा पर आए एल्बानीज़ी ने एक ट्वीट में लिखा, “यह यात्रा भारत के साथ हमारे संबंधों को मज़बूत करने की हमारी प्रतिबद्धता की सूचक है।
दिल्ली में चंद सेकेंड में ढही 4 मंज़िला इमारत, कैमरे में कैद हुई घटना
भजनपुरा (दिल्ली) में बुधवार को 4-मंज़िला इमारत के चंद सेकेंड में ढहने का वीडियो सामने आया है और घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, तड़के 2:30 बजे दरारें दिखने पर इस इमारत में रह रहे सभी परिवार बाहर आ गए थे। दमकल विभाग को दोपहर 3:05 बजे इमारत ढहने की सूचना मिली थी।
महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे दमनकारी देश बन गया है अफगानिस्तान: महिला दिवस पर यूएन
संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि और अफगानिस्तान में मिशन की प्रमुख रोज़ा ओटुनबाएवा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कहा है, “तालिबान के शासन में अफगानिस्तान महिलाओं के अधिकारों को लेकर दुनिया का सबसे दमनकारी देश बन गया है।” बकौल रोज़ा, महिलाओं और लड़कियों को सार्वजनिक स्थानों से बाहर करने के तालिबान के प्रयासों को देखना दुखद है।
शख्स ने होली का रंग लगाने पर तेलंगाना में 38 वर्षीय व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
मेडक (तेलंगाना) में होली का रंग लगाए जाने से गुस्साए एक शख्स ने कथित तौर पर 38 वर्षीय व्यक्ति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को हिरासत में लिया गया है व उसने पीड़ित से रंग न लगाने को कहा था। बकौल पुलिस, पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया व अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
पीएम मोदी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा और उनके मंत्रिमंडल को पद की शपथ लेने पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और उनके मंत्रिमंडल को पद की शपथ लेने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “यह टीम निश्चित रूप से त्रिपुरा की विकास यात्रा को गति प्रदान करेगी।” दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने माणिक साहा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए थे।
ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने 24 घंटे के भीतर 8,008 पुलअप्स कर बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में जैक्सन इतालियानो नामक शख्स ने 24 घंटे में सबसे ज़्यादा पुलअप्स करने का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (पुरुष) बनाया है। जैक्सन ने 24 घंटे के भीतर 8,008 पुलअप्स किए जिसके साथ ही उन्होंने पिछला रिकॉर्ड (7,715 ) तोड़ दिया। जैक्सन ने ये पुलअप्स एक चैरिटी के लिए किए और उन्होंने तकरीबन ₹5 लाख जुटाए।
बेमौसम बारिश से महाराष्ट्र के 8 ज़िलों में 13,729 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हुई: फडणवीस
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानभवन में बताया कि बेमौसम बारिश ने राज्य के 8 ज़िलों में 13,729 हेक्टेयर पर आम, गेहूं और हरभरा (बंगाली चना) जैसी खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित किसानों को तत्काल राहत और वित्तीय सहायता प्रदान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Comments are closed.