हिल स्टेशन के बहाने कार में ले गया, मोबाइल डाटा केबल से गला घोंटकर मार डाला, साहिल को 5 दिन की रिमांड
हिल स्टेशन के बहाने कार में ले गया, मोबाइल डाटा केबल से गला घोंटकर मार डाला, साहिल को 5 दिन की रिमांड
निक्की यादव (24) और आरोपी साहिल ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी और द्वारका में रह रहे थे
नईदिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आए निक्की यादव मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है। दिल्ली पुलिस केस की जांच में जुटी है आज का दिन अहम है। निक्की के पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि उसकी हत्या कैसे की गई? वहीं साहिल गहलोत को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
हत्याकांड को लेकर नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि आरोपी साहिल, अपनी प्रेमिका को हिल स्टेशन ले जाने के बहाने कार में बैठाकर बाहर ले गया था। कार में दोनों का झगड़ा हुआ, जिसके बाद साहिल ने मोबाइल फोन डाटा केबल ले गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को दोस्त के ढाबे में फ्रिज में रख दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। लड़की निक्की यादव है, जो प्रेम साहिल से शादी करना चाहती थी।
परिवार ने जब साहिल की शादी कहीं और तय कर दी, तो पहले तो उसने निक्की से यह बात छुपाई, लेकिन जब उसे पता चल गया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
9 और 10 फरवरी को शादी तय हो गई तो उसी दिन साहिल ने अपने दोस्त के एक ढाबे पर निक्की की हत्या कर लाश को फ्रीज में छुपा दिया। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसी दिन साहिल ने परिवार की मर्जी के मुताबिक शादी रचाई।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के मुताबिक, हत्याकांड को मित्राओं गांव स्थित ढाबे पर अंजाम दिया गया। निक्की यादव (24) और आरोपी ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी और द्वारका में रह रहे थे। निक्की की बहन भी कभी-कभी उनके साथ रहने आ जाती थी।
(फोटो: ढाबे पर इसी फ्रीज में रखा था शव)
पुलिस को किसने बताया
महिला के लापता होने पर एक परिचित ने पुलिस को सूचित किया। अधिकारी के मुताबिक, हमें एक व्यक्ति से सूचना मिली कि उसने कुछ समय से निक्की को नहीं देखा है। उसे शक था कि उसके साथ कुछ हुआ है, क्योंकि आरोपी ने भी घर छोड़ दिया था और किसी और से शादी कर ली थी।
(फोटो: हत्याकांड में इस्तेमाल कार)
निक्की का परिवार हरियाणा के झज्जर में रहता है और उन्हें भी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। डीसीपी सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और अधिकारियों को मित्राओं में गहलोत के परिवार के घर भेजा गया, लेकिन वहां कोई नहीं था। साहिल का फोन स्विच ऑफ था और परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा था। कई छापे मारे गए और आखिरकार उसे कैर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
➡️वाराणसी- वाराणसी विकास प्राधिकरण के नाम पर फर्जीवाड़ा , बिना नक्शा पास करवाए तैयार किया गया कागज़ात, फर्जी कागजात तैयार कर अस्पताल संचालन के लिए दिया गया, अस्पताल संचालक को लगी फर्जीवाड़े की भनक, पुलिस से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने मामले का लिया संज्ञान, वीसी अभिषेक गोयल ने पुलिस से की शिकायत , फर्जी दस्तावेज मामले में वीडीए करेगी कार्रवाई, शिकायतकर्ता ने भी पुलिस से की शिकायत.
➡️कानपुर देहात- DM नेहा जैन का एक और कारनामा सामने आया, कानपुर देहात में मां-बेटी की दर्दनाक मौत मामला, अपने ही अधीन अफसरों से जांच करवा रहीं डीएम, मजिस्ट्रीयल जांच वही अफसर करेंगे जो DM के खास, ADM राजस्व जेपी गुप्ता को नेहा जैन ने आदेश दिया, पूरी घटना की मजिस्ट्रीयल जांच का आदेश जारी किया, DM खुद घटना की जिम्मेदार वही जांच टीम बना रहीं, मां-बेटी के जिंदा रहते DM नेहा जैन ने न्याय नहीं किया, अब नाटकीय ढंग से घटना की जांच के आदेश दे रही हैं.
➡️गाजीपुर- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, चुनाव के समय बीजेपी के लोग खुश थे-शिवपाल, ‘बुलडोजर पर ताली बजवा रहे थे बीजेपी के लोग’, कुछ दिनों बाद BJP के लोग सिर पीटेंगे- शिवपाल, ‘बुलडोजर के नाम पर विपक्ष को डराया जा रहा है’, ‘सरकार विपक्ष को बर्बाद करने का काम कर रही’, ‘हमारी सरकार में विपक्ष का सम्मान किया जाता था’, ‘BJP सरकार में महंगाई और भ्रष्ट्राचार चरम पर है’, नौकरशाही के भरोसे प्रदेश को छोड़ दिया-शिवपाल.
➡️गोरखपुर- भाजपा से इस्तीफा देकर रो पड़े शिवप्रताप शुक्ला, भाजपा से 39 साल पुराने रिश्ते को याद कर बोले, त्यागपत्र देते समय अपने आवास में भावुक हुए, अपना त्यागपत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को सौंपा, कभी नहीं सोचा था कि भाजपा से त्यागपत्र देंगे-शिव, त्याग पत्र देते समय क्षेत्रीय महामंत्री मौजूद रहे, सहजनवां विधायक प्रदीप,जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे.
➡️फर्रुखाबाद- राजकीय विद्यालय में लगाया शादी का टेंट, दबंगों ने दबंगई के बल पर लगाया टेंट, ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, शिकायत के बावजूद भी नहीं लिया संज्ञान, ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, राजेपुर के कुम्हरौर के राजकीय विद्यालय का मामला.
➡️वाराणसी- कल से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, वाराणसी में परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, वाराणसी में बनाए गए की 139 परीक्षा केंद्र, 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल, सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सभी कमरे में लगाए गए वॉइस रिकॉर्डर, सभी परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए कंट्रोल रूम.
➡️अलीगढ़ – किढारा के जंगल में देखा गया तेंदुआ, तेंदुए की दस्तक से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने तेंदुआ होने से किया इंकार, खेत पर गए लोगों ने तेंदुए का बनाया वीडियो, वन विभाग को भेजा वीडियो,नहीं पहुंचा वन विभाग, हरदुआगंज इलाके के गांव किठारा की घटना.
Comments are closed.