Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कल अलविदा की नमाज पर बंद रहेंगे लखनऊ के कई रास्ते, जानें रूट और डायवर्जन

6

कल अलविदा की नमाज पर बंद रहेंगे लखनऊ के कई रास्ते, जानें रूट और डायवर्जन

लखनऊ।शुक्रवार 28 मार्च को रमजान का आखिरी जुमा (अलविदा) है।ऐसे में सुबह 10 बजे से लेकर इसके खत्म होने तक पुराने लखनऊ के कई इलाकों में यातायात डायवर्जन रहेगा।इन रास्तों पर इमरजेंसी गाड़ियां जा सकेंगी।इसकी जानकारी डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने दी है।

बता दें कि कल अलविदा जुमे की नमाज है।नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया हैं।ऐसे में कई रास्तों के आवागमन में बदलाव किया गया है।आइए जानते हैं किन रोड से कल नहीं निकलना हैं।

सीतापुर रोड और डालीगंज रेलवे क्रांसिग तिराहे से कोई भी वाहन पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जाएंगे,पक्का पुल खदरा तिराहा से वाहन पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जाएंगे,हरदोई रोड/बालागंज से आने वाले वाहन बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जाएंगे,कोनेश्वर चौराहे से वाहन घंटाघर होते हुए बड़ा इमामबाड़ा,टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जाएंगे,नीबू पार्क चौराहे से वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जाएंगे,नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाले वाहन रूमी गेट की तरफ नहीं जाएंगे,चौक तिराहा से वाहन नीबू पार्क चौराहा की ओर नहीं जाएंगे,मेडिकल क्रास चौराहे से वाहन फूलमंडी,खुनखुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क की तरफ नहीं जाएंगे,शाहमीना तिराहे से वाहन पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जाएंगे,डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज/सिटी बसे व अन्य वाहन पक्का पुल नहीं जाएंगे।

शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज,सिटी बस पक्का पुल,बडा इमामबाड़ा की तरफ नहीं जाएंगे,डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बाएं मुड़कर चौराहा नंबर 8 निरालानगर आईटी चौराहा होकर आप जा सकेंगे,वाहन पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पुल से होकर जाएंगे,कोनेश्वर मंदिर चौराहे से दाएं चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर वाहन जाएंगे,कोनेश्वर मंदिर चौराहे से चौक चौराहा,मेडिकल क्रास,शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क चौराहे से नया पुल होकर भी लोग जा सकेंगे।

वाहन कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर जाएंगे,चौक चौराहा,ठाकुरगंज होकर या चरक चौराहा होकर जाएं,कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास होकर जाएं,मेडिकल कालेज चौराहा या चौक चौराहा,कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे,वाहन मेडिकल कालेज या डालीगंज पुल,आईटी होकर जाएंगे,बस और अन्य वाहन आईटी,कपूरथला,पुरनिया होकर जाएंगे,वाहन शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कालेज,चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जाएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अलविदा जुमे की नमाज, ईद और चैत्र रामनवमी के महापर्व को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।लखनऊ से लेकर मुरादाबाद और नेपाल बॉर्डर से सटे महराजगंज तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है,ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading