आज का सुविचार
आज का सुविचार 🌷
"किसी को हाथ से दिया धन ही दान अथवा परोपकार की श्रेणी में नही आता, अपितु किसी भूखे को भोजन, प्यासे को पानी, गिरते हुए को संभालना, किसी रोते बच्चे को गोद में उठा लेना, किसी अनपढ़ को अक्षर ज्ञान देना, किसी वृद्ध अथवा असमर्थ को रास्ता पार कराना भी उत्तम परोपकार अथवा दान की श्रेणी में आता है। हम किसी को उत्साहित कर दें, आत्मनिर्भर बना दें या साहसी बना दें, यह भी परोपकार है। किसी के भ्रम-भय का निवारण करना और उसके आत्म-उत्थान में सहयोग करना भी सर्वोत्तम परोपकार हैं।
Related Posts
Comments are closed.