आज के वैदिक विचार 🌷
आज के वैदिक विचार 🌷
तीन दुःख और उनसे छूटने के उपाय
(1) आध्यात्मिक दुःख : स्वयं की त्रुटि से प्राप्त होने वाला दुःख ।
(2) आधिदैविक दुःख: बाढ़, भूकम्प, अकाल आदि प्राकृतिक विपदाओं से प्राप्त होने वाला दुःख ।
(3) आधिभौतिक दुःख : अन्य पशु-पक्षी, मनुष्य आदि जीवों से प्राप्त होने वाला दुःख ।
तीन दुःखों से छूटने के तीन उपाय
(1 ) शुद्ध ज्ञान: ईश्वर, जीव, प्रकृति तथा प्रकृति से बने पदार्थों का यथार्थ ज्ञान शुद्ध ज्ञान कहलाता है, अर्थात् ईश्वर, जीव व प्रकृति तथा प्राकृतिक पदार्थों के वास्तविक स्वरूप को जानना व जानकर उनसे यथायोग्य उपयोग लेना शुद्ध ज्ञान है।
(2) शुद्ध कर्म : शरीर, वाणी व मन से सत्य, न्याय व धर्मपूर्वक सुख की प्राप्ति व दुःखों से निवृत्ति हेतु जो कर्म करते हैं उसे शुद्ध कर्म कहते हैं।
(3) शुद्ध उपासना: ईश्वर के सच्चे स्वरूप को जानकर ईश्वर ही के आनन्द स्वरूप में अपने आत्मा को मग्न करना शुद्ध उपासना है।
Comments are closed.