आज के सुविचार
आज के सुविचार 🌷
तुम ऐसे चोटी के आदमियों में उठने-बैठने या उनके मेल-जोल से सुखी या संतुष्ट न हो जाओ, जिन की उन्नति के साधन नाशवान हैं। ऐसी क्षणभंगुर खुशी के लिए अभिमान न करो। तुम स्वयं डर जाओगे, जब तुम उन्हें चोटी पर रहने की जगह घुटनों के बल गिरते देखोगे।
ऐसे धन वालों से मित्रता करो, जो अपने धन को अविनाशी और अपनी अनन्त सम्पत्ति मानते हों, जिससे तुम आने वाले भय से भयभीत न हो सको।
आंखो से रोने वाले पर और मुंह से गिड़ – गिड़ाने वाले पर दया करने के लिए अपने मस्तिष्क को परेशान न करो । परन्तु जो मन से रो रहा हो, उससे मन कदापि न मोड़ो। नहीं तो समय आने पर तुम्हारे और तुम्हारी संतान के आंसू कोई भी न पूछेगा।
🌷 आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो ।🌷
Comments are closed.