Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आज का हिन्दु पंंचांग

9

आज का हिन्दु पंंचांग
⛅ दिनांक – 21 मार्च 2022
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – वसंत ऋतु
⛅ मास – चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – फाल्गुन)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – तृतीया सुबह 08:20 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ नक्षत्र – स्वाती रात्रि 09:31 तक तत्पश्चात विशाखा
⛅ योग – व्याघात शाम 03:55 तक तत्पश्चात हर्षण
⛅ राहुकाल – सुबह 08:13 से सुबह 09:44 तक
⛅ सूर्योदय – 06:43
⛅ सूर्यास्त – 18:48
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – संकष्ट चतुर्थी ( चन्द्रोदय रात्रि 09:59), छत्रपति शिवाजी जयंती (ति.अ.), चतुर्थी क्षय तिथि
💥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है और चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 कलह, धन-हानि व रोग-बाधा से परेशान हों तो 🌷
🏡 घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी होती हो तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें |
👉🏻 नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये |
👉🏻 कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें | ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है |
🙏🏻 ऋषिप्रसाद – जनवरी 2022
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार🌷
🙏🏻 हिंदू धर्म में दैनिक जीवन से जुड़ी भी अनेक मान्यताएं और परंपराएं हैं। ऐसी ही एक मान्यता है नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से जुड़ी। माना जाता है कि सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों में शुभ नहीं माना गया है, जबकि इसके बिपरीत कुछ दिनों को इन कामों के लिए शुभ माना गया है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं शास्त्र ….
👉🏻 ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार जानिए किस दिन नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से होता है क्या असर
➡ 1. सोमवार
सोम का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है।
➡ 2. मंगलवार
मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है।
➡ 3. बुधवार
बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है।
➡ 4. गुरुवार
गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।
➡ 5. शुक्रवार
शुक्र ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है।
➡ 6. शनिवार
शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है।
➡ 7. रविवार
रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading