आज की सबसे बड़ी खबर 5 महीने बाद नोएडा एयरपोर्ट से उड़ने लगेंगे हवाई जहाज, बस इतना सा काम बचा –
आज की सबसे बड़ी खबर 5 महीने बाद नोएडा एयरपोर्ट से उड़ने लगेंगे हवाई जहाज, बस इतना सा काम बचा –
ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रनवे लगभग तैयार होने वाला है। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 महीने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर हवाई जहाज उड़ान भरने लगेंगे। इसके लिए 24 घंटे काम चल रहा है। अगले महीने से निर्माण करने वाले 8,000 लोगों की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 24 घंटे 6,000 लोग बना रहे हैं। अभी तक कम 52% पूरा हुआ है।
अभी इन कामों पर आई तेजी
रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। सितंबर से रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग को फाइनल टच होना शुरू हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पीने के पानी, इस एरिया में आ रहे पक्षी और जानवरों के आश्रय स्थल समेत तमाम कार्य तेजी के साथ चल रहे है।
किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जा रहे रुपए
पहले चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 6 गांवों की जमीन पर बनाया जा रहा है। इसके बाद दो चरण में काम जल्द शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए जमीन का अधिग्रहण तेजी के साथ चल रहा है। किसानों के बैंक अकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से मुआवजे की राशि भेजी जा रही है।
6 हजार कर्मचारी तीन शिफ्ट में काम कर रहे
नियाल के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। तय समय पर कार्य पूरा कराया जाएगा। बरसात में काम कुछ धीमा पड़ गया था। फिलहाल निर्माण कार्य में 6 हजार कर्मचारी तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं। दिसंबर में एयरपोर्ट को डीजीसीए को सौंपकर ट्रायल रन शुरू कर दिया जाए।
Comments are closed.