… आज बुधवार को पटौदी में सभी चारों अदालत का करेंगे बहिष्कार
जज बनाम एडवोकेट्स
… आज बुधवार को पटौदी में सभी चारों अदालत का करेंगे बहिष्कार
मंगलवार को पटौदी बार एसोसिएशन की अहम बैठक में लिया फैसला
बुधवार को होगा पटौदी कोर्ट के जज के बहिष्कार का सातवां दिन
बुधवार को विशेष रुप से पटौदी अदालत में फैमिली कोर्ट का आयोजन
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । जिला गुरुग्राम में पटौदी सब डिवीजन में पटौदी जुडिशल कोर्ट कंपलेक्स में बुधवार को आंदोलनकारी एडवोकेट के द्वारा यहां सभी चारों अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण फैसला पटौदी बार एसोसिएशन की मंगलवार को अहम बैठक में लिया गया। गौरतलब है कि पटौदी अदालत में कोर्ट नंबर दो के बाहर चौखट पर ही पटौदी बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में लगातार विरोध प्रदर्शन सहित धरना जारी है।
पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत के बाहर चौखट पर ही दरी बिछाकर लंगर डाला हुआ है । विरोध भी इसी न्यायिक अधिकारी की अदालत का किया जा रहा है। पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत के बहिष्कार सहित अपने आंदोलन के संदर्भ में 9 मार्च को ही प्रस्ताव पास करते हुए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज गुरुग्राम, पटौदी कोर्ट में एसडीजेएम सहित अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों अथवा न्यायाधीशों के पास समय रहते पत्र और प्रस्ताव भेजकर सूचित किया जा चुका है। गौरतलब है कि पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा पटौदी अदालत में तीन कोर्ट में से केवल एक कोर्ट के न्यायिक अधिकारी की अदालत का ही बहिष्कार किया जा रहा है । आंदोलनकारी एडवोकेट सहित पटौदी बार एसोसिएशन को इस विरोध प्रदर्शन तथा न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर के बहिष्कार के मुद्दे को लेकर गुरुग्राम बार एसोसिएशन तथा सोहना बार एसोसिएशन के द्वारा भी अपना खुला समर्थन दिया हुआ है ।
मंगलवार को पटौदी अदालत परिसर में ही कोर्ट नंबर दो के बाहर धरने पर बैठे पटौदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्य एडवोकेट के द्वारा सामूहिक रूप से फैसला किया गया है कि बुधवार को पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में लगने वाली सभी चार अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। यहां यह भी विशेष ध्यान देने वाली बात है कि प्रत्येक बुधवार को पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में ही विशेष रुप से फैमिली कोर्ट का भी आयोजन किया जाता है । प्रति सप्ताह बुधवार को यहां फैमिली कोर्ट में विभिन्न पारिवारिक विवादों की सुनवाई तथा विवादों के समझौते की प्रक्रिया को अपनाते हुए फैमिली कोर्ट की प्रक्रिया जारी रखते हुए वादी और प्रतिवादी दोनों पक्षों की सुनवाई की जाती है। पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा बीते 6 दिनों से न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत का बहिष्कार किया जाने के बाद कथित रूप से किसी भी प्रकार का कहीं से कोई भी इस पूरे प्रकरण के संदर्भ में संपर्क नहीं किया जाने अथवा सूचना नहीं मिलने को देखते हुए पटौदी बार एसोसिएशन और एडवोकेट सदस्यों के द्वारा बड़ा फैसला किया गया है, कि बुधवार को पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में लगने वाली सभी चारों अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा ।
बुधवार को किसी भी अदालत में कोई भी एडवोकेट किसी भी न्यायिक अधिकारी के समक्ष किसी भी मामले की पैरवी के लिए उपस्थित नहीं होगा । एडवोकेट की एक ही मांग है कि संबंधित न्यायिक अधिकारी के द्वारा अपने फैसले में बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट के खिलाफ लिखी गई व्यक्तिगत टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है, ऐसा लिखा लिखा जाना सभी एडवोकेट के अपमान किया जाने से कम भी नहीं है। इसके साथ ही पटौदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा अपना आंदोलन आरंभ करने के मौके पर बुलाई गई आपात बैठक जिसमें पैरंटरल बार एसोसिएशन गुरुग्राम बार एसोसिएशन सहित सोहना बार एसोसिएशन और पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल के पदाधिकारी तथा अन्य एडवोकेट पदाधिकारी भी शामिल रहे । सभी के द्वारा पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत के बहिष्कार का समर्थन किया गया।
यह आंदोलन संबंधित न्यायिक अधिकारी के ट्रांसफर और टर्मिनेशन सहित इस मामले की सक्षम न्यायिक अधिकारी के द्वारा जांच किया जाने की मांग पूरी होने तक जारी रखने का भी भरोसा दिलाया गया । अब देखना यह है कि बुधवार को पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में पटौदी बार एसोसिएशन के तत्वाधान में जो सभी चसा अदालत का बहिष्कार किया जाएगा , उसका क्या और किस प्रकार का परिणाम आने वाले समय में सामने आ सकेगा । पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा कहा गया है कि बुधवार को सुबह 9 बजे से लेकर अदालत का समय सायं पांच बजे समाप्त होने तक पटौदी कोर्ट में सभी चारों अदालत का बहिष्कार पूरी तरह से किया जाएगा।
Comments are closed.