Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आज केएमपी-केजीपी जाम…बच के जाना रे बाबा !

16

किसानो का आंदोलन

आज केएमपी-केजीपी जाम…बच के जाना रे बाबा !

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 24 घण्टे के लिए जाम की घोषणा

गुरुग्राम पुलिस की वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी-दिशा-निर्देश

आंदोलनकारी किसानों का ऐलान करेंगे-केएमपी हाइवे को जाम

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
 संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शनिवार 10 अप्रैल सुबह 8 बजे से दिनांक रविवार 11.अप्रैल सुबह 8 बजे तक केएमपी-केजीपी रोड़ जाम के आह्वान को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने सड़क यूजर्स व वाहन चालकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए है तथा वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिये ट्रैफिक एडवाईजरी भी जारी की है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा रोड़ यूजर्स-वाहनचालकों की सुविधा के लिए किए गए रुट डाईवर्जन, निर्धारित रास्तों पर ही आवागमन करने व अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलने एवं भीड़-भाड़ से बचने की अपील की गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 24 घण्टे के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से रविवार  सुबह 8 बजे तक केजीपी और केएमपी को जाम करने के आह्वान के मध्यनजर रखते हुए मेवात, पलवल व गुरुग्राम से पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को केएमपीे हाइवे से फरुखनगर से आगे नही जाने दिया जाएगा। केएमपीे हाइवे से पानीपत के लिए जाने वाले वाहनों के पंचगांव व फरुखनगर से ही रुट डाइवर्ट करके केएमपीे  हाइवे से नीचे कर दिया जाएगा।

आम जनता व सड़क यूजर्स को कोई असुविधा ना हो इन तथ्यों को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल सहित अतिरिक्त पुलिस नाके लगाए गए है। पुलिस द्वारा नाकों व चैराहो पर यातायात एंव स्थानीय पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा सबंधित थाना व चैकी की राईडर पी.सी.आर. व प्रबन्धक थाना की गाडी इस दौरान गस्त करेंगी, ताकि आम जनता को कोई असुविधा ना हो। इस दौरान कोई भी व्यक्ति यदि कानून के नियमों की अवेहलना करते हुए तथा किसी भी प्रकार से अंशाति फैलाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार तत्परता से सख्त कार्यवाही की जाएगी जाएगी ।

इसके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस सभी वाहन चालकों सभी ट्रान्सपोर्टरों व वाहन यूनियनों से भी अपील करती है कि वे उक्त समय के दौरान अपने वाहनों को केएमपी-केजीपी हाइवे पर ना चलाए और आपातकालीन परिस्थितियों में भी इस मार्ग का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक रास्तों से ही अपनी यात्रा सुगम बनाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। गुरुग्राम पुलिस आमजन से भी यह अपील करती है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे और भीड़भाड़ से बचे ताकि आपको अनचाही परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading