T20 World Cup : आज भारत जड़ेगा जीत का पंच या उलटफेर करेंगे बांग्ला टाइगर्स 🟡
जीत के अश्वमेधी रथ पर सवार भारतीय टीम T-20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के मैच में आज अपने स्टार बल्लेबाजों के फॉर्म में लौटने की उम्मीद के साथ बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है। बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया को इसका बखूबी इल्म है। खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 चरण के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बाकी दोनों मैचों के बीच ज्यादा अंतराल नहीं है। लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा उम्मीद कर रहे होंगे कि उनके स्टार खिलाड़ी रंगत में लौटें। एंटीगा में सर विवियन रिचड्र्स स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। बल्ले और गेंद के बीच एक गजब का कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों को यहां शुरुआत में मदद मिलती है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है। वैसे-वैसे स्पिनर्स को इस पिच पर मदद मिलना शुरू होती है। बल्लेबाज इस पिच पर थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। उनको पहले पिच पर सेट होना पड़ता है। उसके बाद वह खुलकर रन बना सकते हैं। बल्लेबाजों को भी इस पिच पर मदद मिलती है, लेकिन गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मिलती है। बल्लेबाजों के लिए यहां अच्छा उछाल देखने को मिलता है। एंटीगा के सर विवियन रिचड्र्स क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 35 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। 35 में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 123 रन है
Related Posts
Comments are closed.